The Lallantop
Advertisement

वेब सीरीज़ रिव्यू: द फैमिली मैन सीज़न 2

काफी डिले के बाद आया शो का सीज़न 2 आखिर है कैसा?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
यमन
5 जून 2021 (Updated: 6 जून 2021, 06:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फाइनली जिस घड़ी का सबको इंतज़ार था, वो आ गई. काफी डिले के बाद ‘द फैमिली मैन’ का सीज़न 2 आ गया है. शो 04 जून को रिलीज़ होना था. लेकिन 03 जून की रात से ही शो के सभी एपिसोड्स स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हो गए थे. खैर, हमनें भी ये मनोज बाजपेयी स्टारर शो देखा. शो में हमें क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, ऐसे तमाम पॉइंट्स पर बात करेंगे.
The Family Man
शो पहले इसी साल फ़रवरी में आने वाला था. फोटो - यूट्यूब
# The Family Man 2 की कहानी क्या है? कहानी शुरू होती है श्रीलंका के एक रेबल ग्रुप से. जो तमिल लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. सरकार से जारी लड़ाई के चलते उनका ग्रुप छिन्न-भिन्न हो जाता है. कुछ साथी इंडिया आकर छुप जाते हैं. तो बाकी लंदन में शरण ले लेते हैं. उधर, इन सब बातों से बेखबर श्रीकांत तिवारी टास्क छोड़ चुका है. एक टिपिकल कॉर्पोरेट जॉब में अपना 9 टू 5 का वक्त बीता रहा है. श्रीकांत और बागी तमिल ग्रुप  के अलावा कहानी का तीसरा पहलू भी है. वो है ISI एजेंट मेजर समीर. समीर फिर एक्टिव हो चुका है. इंडिया पर बड़ा हमला करने की ताक में हैं.
Shrikant 1
श्रीकांत की दुनिया बदल जाती है. फोटो - यूट्यूब

एक गलतफहमी की वजह से मेजर समीर और ये बागी ग्रुप साथ हो जाते हैं. अब दोनों का एक ही मकसद है. इंडिया पर ऐसा हमला करना कि एक मैसेज भेजा जा सके. अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे या नहीं, उधर उन्हें रोकने के लिए टास्क क्या करेगा, यही शो का प्लॉट है. ये सिर्फ शो का प्लॉट है. साथ ही कहानी में इतने सब-प्लॉट खुलेंगे कि आपका ध्यान बंटने नहीं देंगे. ये सारे सब-प्लॉट लास्ट में आकर कैसे कहानी को जस्टिफाई करते हैं, वो भी देखने लायक है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement