The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: shahrukh khan Vishal Bhardwaj film honey singh on animal and kalki 2898 ad release date update

शाहरुख खान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म साइन की? सच जान लीजिए

पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान, विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे. बताया गया कि ये एक थ्रिलर फिल्म होगी.

Advertisement
shahrukh khan
शाहरुख खान इस वक्त कई फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं.
pic
मेघना
12 जनवरी 2024 (Published: 04:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

# विशाल भारद्वाज संग फिल्म नहीं करेंगे शाहरुख?

पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान, विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे. बताया गया कि ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. मगर पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ये सारी खबरें गलत है. शाहरुख ने अभी कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम ज़रूर कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. वो फराह खान, आदित्य चोपड़ा और राज एंड डीके के साथ बातचीत कर तो रहे हैं लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं है.

#हनी सिंह ने रणबीर की 'एनिमल' की तारीफ की

सिंगर और रैपर हनी सिंह ने रिसेंटली रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' देखी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की तारीफों के पुल बांध दिए. हनी सिंह ने संदीप रेड्डी को क्वेंटिन टैरंटिनो बुला डाला. टैरंटिनो चर्चित हॉलीवुड फिल्ममेकर हैं.

#अक्षय कुमार ने मुंबई मेट्रो में किया सफर

अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ मुंबई मेट्रो में सफर करते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. अक्षय और दिनेश, 'स्कायफोर्स' नाम की फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं.

# प्रभास की 'कल्कि...' 09 मई को होगी रिलीज़

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. मेकर्स ने प्रभास का नया लुक शेयर करके बताया कि फिल्म 09 मई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

#'सलार' ने 705 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया

प्रभास की फिल्म 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. 21 दिनों में इस मूवी ने इंडिया में 401. 6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 705 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
 

Advertisement