The Lallantop
Advertisement

ज़ी स्टूडियो की अजीब शर्त, दिल्ली के इन थिएटर्स में नहीं लगी सलमान की KBKJ

दिल्ली के लिबर्टी, डिलाइट और अंबा जैसे थिएटर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' को नहीं चलाया है.

Advertisement
Salman Khan
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान.
pic
मेघना
21 अप्रैल 2023 (Updated: 21 अप्रैल 2023, 04:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

# थलपति विजय नहीं चाहते थे पैन इंडिया लेवल पर बने Leo

थलपति विजय जल्द ही फिल्म Leo में दिखाई देंगे. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी. लेकिन थलपति विजय नहीं चाहते थे कि ये फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बने. मूवी के प्रड्यूसर ललित और जगदीश ने बताया कि विजय चाहते थे कि वो सिर्फ तमिल ऑडिएंस के लिए ही ये फिल्म बनाएं. बाद में जब मेकर्स ने मान मनौती की तब जाकर विजय इसे पैन इंडिया लेवल पर बनाने को राज़ी हुए. इसे पैन इंडिया बनाने के लिए स्क्रिप्ट्स में कुछ-कुछ बदलाव भी किए गए.

# 'पठान' के बाद 'जवान' में शाहरुख के लिए गाएंगे अरिजीत

Shah Rukh Khan की Jawan को लेकर नई खबर आई है. बताया जा रहा है कि Arijit Singh फिल्म में शाहरुख के लिए एक गाना गाएंगे. ये एक रोमांटिक नंबर बताया जा रहा है. Etimes में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खुद ‘जवान’ का म्यूज़िक देख रहे हैं. उन्होंने ही तय किया कि फिल्म के एक गाने के लिए अरिजीत को लाया जाए. पहले भी अरिजीत शाहरुख के लिए ‘गेरुआ’, ‘हवाएं’ और ‘ज़ालिमा’ जैसे हिट गाने गा चुके हैं. उनकी हालिया रिलीज़ ‘पठान’ में भी अरिजीत ने ‘झूमे जो पठान’ में अपनी आवाज़ दी थी.  

# उदय चोपड़ा की मां गुज़रीं, लोगों ने ट्विटर पर गंदगी मचा दी

फिल्ममेकर यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा का कल निधन हो गया. लास्ट प्रे के लिए उनके घर कई फिल्मी सितारे पहुंचे. इसी बीच पामेला के बेटे उदय चोपड़ा की ट्रोलिंग शुरू हो गई. उनकी बॉडी शेमिंग करते हुए कुछ खाली लोगों ने उनका मज़ाक बनाना शुरू कर दिया. कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उदय का सपोर्ट किया. लिखा कि उदय की मां गुज़र गई हैं, सांत्वना नहीं दे सकते तो मज़ाक मत उड़ाओ. कुछ ने लिखा कुछ तो मानवता दिखाओ.

# KBKJ ने स्क्रीनिंग के मामले में दी 'पठान' को टक्कर

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' शाहरुख की फिल्म 'पठान' की स्क्रीनिंग और शोज़ को टक्कर दे रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'किसी का भाई किसी की जान' इंडिया में 4500 और वर्ल्ड वाइड करीब 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है. इसके टोटल 16000 शोज़ चल रहे हैं. वहीं 'पठान' की बात करें तो 25 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म को इंडिया में 5500 स्क्रीन्स पर और वर्ल्ड वाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. भारी डिमांड के बाद इसके 300 शोज़ बढ़ाए गए थे.

# दिल्ली के सिंगल थिएटर्स में नहीं रिलीज़ हुई KBKJ?

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दिल्ली के कुछ चुनिंदा सिंगल थिएटर्स में नहीं रिलीज़ हुई हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लिबर्टी, डिलाइट और अंबा जैसे थिएटर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' को नहीं चलाया है. इसका रीज़न डिस्ट्रीब्यूटर्स की शर्त बताया जा रहा है. दरअसल ज़ी स्टूडियो ने ये शर्त रखी है कि वो लोग अपने थिएटर में रणबीर कपूर की 'एनिमल' की जगह, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' लगाएंगे. 'ग़दर-2' ज़ी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.  'ग़दर-2' और 'एनिमल' एक ही दिन रिलीज़ होने वाली है. बताया जा रहा है कि थिएटर्स ने इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया है. इसलिए उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान नहीं मिली. अब उन्हें बंगाली फिल्म 'चंगेज़' का हिंदी डब्ड वर्जन चलाना पड़ रहा है. अंबाला और डिलाइट में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के भी शोज़ चल रहे हैं.

# साउथ स्टार ममूटी की मां का निधन

साउथ स्टार ममूटी की मां फातिमा का निधन हो गया. वो 93 साल की थीं. बीते कई दिनों से कोच्चि के एक हॉस्पिटल में एडमिट थीं. उनकी मौत के बाद कई सितारों ने ममूटी की मां के लिए ट्वीट किया. और अपना दुख प्रकट किया.

वीडियो: दी सिनेमा शो :शाहरुख, दीपिका की पठान का झूमे जो पठान को 50 करोड़ बार देखा जा चुका है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement