The Lallantop
Advertisement

सलार के बाद एक और हैवी VFX वाली फिल्म में प्रभास

'सलार' और 'कल्कि 2898 AD' के बाद प्रभास एक और हैवी VFX वाली फिल्म में काम करने वाले हैं.

Advertisement
Prabhas
प्रभास 'सलार' के बाद नाग अश्विन की 'कल्कि 2898AD' में दिखने वाले हैं.
pic
मेघना
7 फ़रवरी 2024 (Updated: 7 फ़रवरी 2024, 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा गुलदस्ता यहां सजा है. नीचे पढ़िए आज की बड़ी और ज़रूरी खबरें.

#'तेरी बातों में उलझा जिया' पर चली CBFC की कैंची

शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सेंसर बोर्ड की तरफ से UA सर्टिफिकेट मिला है. साथ ही CBFC ने फिल्म के कुछ इंटीमेट सीन्स को हटवाया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 36 सेकंड के क्लिप को काटकर 27 सेकंड का कर दिया गया है.

#'मामला लीगल है' में रवि किशन, यशपाल शर्मा

नेटफ्लिक्स ने नई कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ अनाउंस की है. जिसका नाम है 'मामला लीगल है'. राहुल पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली इस सीरीज़ में रवि किशन, यशपाल शर्मा और निधि बिष्ट जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इसे 01 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा.

# पवन कल्याण की OG की रिलीज़ डेट आई

पवन कल्याण की अगली फिल्म OG की रिलीज़ डेट आ गई है. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म को 27 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

# YRF की फिल्म से डेब्यू करेंगे अहान पांडे

अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अहान, यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट कर सकते हैं. अहान बीते कई दिनों से मोहित सूरी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कई स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन्स भी दिए हैं.

# एक और हैवी VFX वाली फिल्म में दिखेंगे प्रभास

'सलार' और 'कल्कि 2898 AD' के बाद प्रभास एक और हैवी VFX वाली फिल्म में काम करने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म 'द राजा साब' है. जिसके प्रोड्यूसर ने फिल्म के VFX और म्यूज़िक को लेकर अपडेट दिया है. एम 9 न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विश्व प्रसाद ने बताया कि 'द राजा साब' की 40 से 45 परसेंट शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि फिल्म का कॉन्टेंट देखकर जनता हैरान रह जाएगी. प्रसाद ने कहा कि फिल्म के VFX पर सबसे ज़्यादा काम किया जा रहा है. साथ ही मूवी का म्यूज़िक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी होने वाला है.

# जल्द 'लाहौर 1947' की शूटिंग शुरू करेंगे सनी

सनी देओल अगले हफ्ते से राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग शुरू करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसे मड आइलैंड में शूट किया जाएगा. आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

#जॉन अब्राहम की 'वेदा' का पोस्टर आया है

जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'वेदा' का पोस्टर आ गया है. निखिल अडवानी के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी में जॉन के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी होंगी. इसे 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement