The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Jawan's first day collection to its advance booking and Kangana Ranaut on Shahrukh Khan

दूसरे दिन के लिए भी 'जवान' की भयंकर एडवांस टिकटें बिक गईं

शाहरुख खान की 'जवान' ने रिलीज़ के पहले दिन ही इतिहास रच दिया.

Advertisement
Jawan
शाहरुख खान की 'जवान' ने पहले दिन दुनिया भर से 129 करोड़ रुपए कमाए हैं.
pic
मेघना
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 04:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. 15 सितंबर को आएगी 'अ हॉन्टिंग इन वेनिस'

मिस्ट्री-क्राइम फिल्म 'अ हॉन्टिंग इन वेनिस' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये अगाथा क्रिस्ट्री की किताब 'हैलोवीन पार्टी' पर बेस्ड मूवी है. इसे 15 सितंबर से थिएटर्स में देख सकेंगे.

2. अक्षय की 'मिशन रानीगंज' का टीज़र आया

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का टीज़र आ गया है. जिसमें अक्षय के साथ-साथ परिणिती चोपड़ा और रवि किशन भी नज़र आ रहे हैं. जसवंत सिंह गिल की ये बायोपिक 06 अक्टूबर को थिएटर्स में आएगी.

3. प्राइम वीडियो पर रेंट पर देख सकेंगे RRKPK

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' प्राइम वीडियो पर रेंट पर आ चुकी है. इसे 349 रुपए देकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

4. 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए कमा लिए

शाहरुख खान की 'जवान' ने रिलीज़ के पहले दिन ही इतिहास रच दिया. ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. शाहरुख ने खुद अपनी ही फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. देशभर से फिल्म ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. इसमें से 65 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए हैं और करीब 10 करोड़ इसके तमिल और तेलुगु वर्जन ने कमाए हैं.

5. VD18 की शूटिंग के वक्त चोटिल हुए वरुण

वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म VD18 पर काम कर रहे हैं. वो शूट करते-करते चोटिल हो गए हैं. वरुण ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पैरों में चोट लगी है. जल्द ही दोबारा वो शूटिंग शुरू करेंगे. इसे 06 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

6. कंगना ने शाहरुख को सिनेमा का भगवान कहा

कंगना रनौत ने 'जवान' की टीम को बधाई देते हुए शाहरुख खान को सिनेमा का भगवान बोल दिया है. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का पोस्टर शेयर किया. लिखा, ''90 के दशक में लवर बॉय के नाम से मशहूर हुए. उसके बाद लंबे वक्त तक स्ट्रगल किया. चालीस से पचास की उम्र के बीच एक बार फिर से ऑडियंस के साथ कनेक्शन बिठाने की कोशिश की. अब लगभग 60 साल की उम्र में इंडिया के मास सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं. ये तो असल जिंदगी में भी महानायक से कम नहीं हैं. मुझे वो समय याद है, जब लोगों ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया था. उनका और उनकी फिल्मों का मज़ाक उड़ाया था. शाहरुख खान का स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जिनका लंबा करियर है. उन्हें फिर से ऑडियंस के साथ अपना कनेक्शन बिठाना होगा. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं, जिनकी भारत को ज़रूरत है.''

7. टिकट बुकिंग मामले में 'जवान' ने सबको पीछे छोड़ा

'जवान' फिल्म की दूसरे दिन के लिए भी एडवांस बुकिंग तगड़ी हुई है. सैकनिल्क के मुताबिक पूरे इंडिया में 'जवान' की करीब साढ़े सात लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिकी हैं. इसके मुताबिक फिल्म दूसरे दिन फिल्म 20 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करेगी.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement