'जवान' ने इंडिया तो इंडिया, अमेरिका में भी फोड़ दिया
शाहरुख की 'जवान' इंडिया में तो बढ़िया कमाई कर ही रही है इसने यूएस में भी बहुत बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. अमेरिका में इस महीने रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा.
# गोविंदा ने कहा, ''मैं खुद को थप्पड़ मारता हूं''
गणेश चतुर्थी मनाने के बाद गोविंदा ने मीडिया से इंटरैक्शन किया. जब उनसे पूछा गया कि वो बड़े पर्दे पर कब दिखाई देंगे. तो गोविंदा बोले, ''मैं काम को आसानी से एक्सेप्ट नहीं करता. मगर जो लोग सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि मुझपर बप्पा की कृपा बरस रही है. मैंने पिछले साल ही 100 करोड़ के प्रोजेक्ट को छोड़ा है.''
#मोना सिंह की सीरीज़ 'काला पानी' का ट्रेलर आया
मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर की सीरीज़ 'काला पानी' का ट्रेलर आया गया है. अंडमान और निकोबार में बनी जेल पर बेस्ड इस सीरीज़ में कैदियों के सर्वाइव करने की कहानी को दिखाया जाएगा. इसे 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
#'जवान' ने इंडिया ही नहीं अमेरिका में भी फोड़ दिया
शाहरुख की 'जवान' इंडिया में तो बढ़िया कमाई कर ही रही है इसने यूएस में भी बहुत बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. अमेरिका में इस महीने रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने यूएस में 100 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके पहले रिलीज़ हुई 'ईक्वलाइज़र 3' ने 613 करोड़, 'द नन 2' ने 469 करोड़, 'माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग 3' ने 155 करोड़ रुपए कमाए हैं.
# गिप्पी ग्रेवाल की 'मौजा ही मौजा' का पोस्टर आया
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'मौजा ही मौजा' का पोस्टर आया है. इसे 'कैरी ऑन जट्टा' के मेकर्स ही प्रड्यूस कर रहे हैं. इसका ट्रेलर 21 सितंबर को आएगा.
# 'जवान 2' पर बोले एटली, ''खाली पेपर लेकर बैठूंगा''
'जवान' के डायरेक्टर एटली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'जवान 2' पर बात की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो 'जवान 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बोले, ''फिलहाल मुझे जवान की सक्सेस को सेलिब्रेट करना है. इसके बाद कभी खाली पेपर और पेन लेकर बैठूंगा और कुछ अच्छा आईडिया आया तो 'जवान 2' पर सोचा जाएगा.''
# 'सलार' में ऐश्वर्या राय का स्पेशल डांस नंबर होगा?
प्रभास की 'सलार' से जुड़ा अपडेट आया है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक 'सलार' में दो बड़ी एक्ट्रेसेस का डांस नंबर्स हो सकता है. एक ऐश्वर्या राय बच्चन और दूसरी तृषा. दोनों ही एक साथ पीएस 1 और 2 में दिखाई दी थीं. हालांकि 'सलार' में उनका डांस नंबर होगा या नहीं फिलहाल इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
# 'मिस्टर इंडिया 2' बनाने के लिए मिल रहे थे 300 करोड़
फिल्म मेकर शेखर कपूर ने बताया कि उन्हें 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने के लिए 300 करोड़ रुपए के ऑफर मिले थे. एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने 300 करोड़ रुपए ऑफर करके 'मिस्टर इंडिया 2' बनाने के लिए कहा था और वो क्लेम कर रहे थे कि तीन हफ्तों में ही फिल्म पूरी लागत वसूल कर लेगी.