'जवान' को प्रमोट करने की तगड़ी स्ट्रैटजी
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का माहौल बन चुका है. इसके टीज़र को 07 जुलाई या 15 जुलाई को रिलीज़ किया जा सकता है.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. आज की बड़ी खबरें नीचे पढ़ सकते हैं.
# थलपति विजय का 'लियो' शूटिंग सेट से वीडियो वायरल
थलपति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो आंध्र प्रदेश में 'लियो' की शूटिंग करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि विजय 'ना रेड्डी' गाने की शूटिंग कर रहे थे.
# कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' के 25 हज़ार टिकटें बिक गईं
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी 25 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. पहले दिन ये करीब आठ करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म 29 जून को थिएटर्स में आ रही है.
# 'जवान' के मेकर्स की दो महीने लंबी मार्केटिंग स्ट्रैटजी
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का माहौल बन चुका है. इसके टीज़र को 07 जुलाई या 15 जुलाई को रिलीज़ किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मेकर्स 'जवान' के इस टीज़र को भयंकर लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. मेकर्स ने 'जवान' के लिए दो महीने लंबी मार्केटिंग स्ट्रैटजी प्लान की है. टीज़र लॉन्च होने के बाद 2 महीने तक फिल्म की मार्केटिंग अलग-अलग तरीके से की जाएगी. बताया जा रहा है कि मेकर्स चेन्नई में 'जवान' के टीज़र को लॉन्च करने के लिए एक स्पेशल गेस्ट की तलाश कर रहे हैं, और एक बार यह तय हो जाने के बाद टीज़र रिलीज़ की तारीख भी तय हो जाएगी और टीज़र आने के बाद से ही 'जवान' की मार्केटिंग और प्रमोशन शुरू हो जाएगा.
# भगत सिंह की मिनी सीरीज़ में दिखेंगे राजकुमार
राजकुमार राव, भगत सिंह पर बनने वाली मिनी सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो भगत सिंह के रोल में दिखेंगे. फिलहाल ये प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन मोड में है.
# कंगना रनौत और प्रड्यूसर संदीप सिंह करेंगे कोलैबरेट
कंगना रनौत और प्रड्यूसर संदीप सिंह एक बिग बजट फिल्म के लिए कोलैबरेट करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं है. ये मूवी किस सब्जेक्ट पर बेस्ड होगी इसका क्या प्लॉट होगा अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. मूवी अगले साल तक फ्लोर पर आएगी.
#'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना आया
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' आ गया है. इससे पहले करण जौहर की ट्रोलिंग भी हुई थी. गाने के टीज़र में श्रेया को क्रेडिट ना देने को लेकर करण को ट्रोल किया गया था. मूवी 28 जुलाई को आएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने अपनी रा वन मूवी को रामायण बताया था, अब लोग आदिपुरुष को घसीट लाए