The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From jawan advance booking numbers to Rishabh Shetty's next project

'जवान' ट्रेलर को 24 घंटे में भयंकर व्यूज़ मिल गए

यू-ट्यूब पर इसके हिंदी वर्जन को 26 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान की 'पठान' की एडवांस बुकिंग ऑल ओवर इंडिया में खुल चुकी है.
pic
मेघना
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 04:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. 'फरारी' को मिला 6 मिनट स्टैंडिंग ओवेशन

एडम ड्राइवर की फिल्म 'फरारी' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. जहां मूवी को 06 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. लोगों को फिल्म का ट्रैजिक एंड पसंद आया. 'फरारी' फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

2. ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म बनाएंगे आशुतोष

'लगान' वाले आशुतोष गोवारिकर अब 'कांतारा' वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक बिग बजट पैन इंडिया फिल्म होगी. इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी.

3. जिम्मी की 'चूना' 29 सितंबर को होगी प्रीमियर

जिम्मी शेरगिल की हाइस्ट-कॉमेडी सीरीज़ 'चूना' का प्रोमो वीडियो आया है. साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की है. इस सीरीज़ को 29 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

4. डिज़्नी की सीरीज़ 'काला' का ट्रेलर आ गया है

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ 'काला' का ट्रेलर आ गया है. अविनाश तिवारी, रोहन विनोद, हितेन तेजवानी की इस सीरीज़ को 15 सितंबर से देख सकेंगे.

5. 'जवान' ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 102 मिलियन व्यूज़

शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को पूरे डीम-डाम के साथ रिलीज़ किया गया. कमाल की बात ये है कि इस ट्रेलर को मात्र 24 घंटे में सारे प्लेटफॉर्म्स और सारी भाषाओं में मिलाकर 102 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. मतलब इसे अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा बार लोग देख चुके हैं. यू-ट्यूब पर इसके हिंदी वर्जन को 26 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

6. 'द बकिंगहम मर्डर्स' का लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर

करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंगहम मर्डर्स' को 67वें लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. ये इसी नाम पर आई नॉवेल पर बेस्ड फिल्म है, जिसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

7. 07 घंटों में 'जवान' की एक लाख 20 हज़ार टिकटें बिक गईं

शाहरुख की 'जवान' का बज़ इतना है कि इसकी एडवांस बुकिंग खुलने के 07 घंटे के अंदर ही इसकी एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक गई हैं. कई लोगों को तो ओपनिंग डे पर टिकट ही नहीं मिल रही है. ज़्यादातर सभी थिएटर्स हाउसफुल हो चुके हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, नयनतारा की 'जवान' ट्रेलर देख पब्लिक ने करण जौहर की बात दोहरा दी

Advertisement