The Lallantop
Advertisement

कटरीना-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' को नेटफ्लिक्स ने ऊंचे दाम में खरीदा है

'मेरी क्रिसमस' दो भाषाओं में रिलीज़ होगी. तमिल और तेलुगु और दोनों फिल्में कुछ हद तक अलग-अलग होंगी.

Advertisement
Katrina Kaif
इस फिल्म में कटरीना और विजय सेतुपति पहली बार कोलैबरेट करने जा रहे हैं.
pic
मेघना
25 जुलाई 2023 (Updated: 25 जुलाई 2023, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. अमेज़न प्राइम की 'जेन वी' का टीज़र आया

अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द बॉयज़' की स्पिनऑफ सीरीज़ 'जेन वी' का टीज़र आ गया है. जिसमें कई नए किरदार दिखाई दे रहे हैं. जिसने पास अलग-अलग सुपरहीरो वाली पावर है. इस बार भी सीरीज़ में मार-धाड़, खून-खराबा देखने को मिलेगा. इसे 29 सितंबर से देख सकेंगे.

2. नेटफ्लिक्स की 'द विचर 3' का ट्रेलर आ गया

नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ 'द विचर' के तीसरे सीज़न का फाइनल ट्रेलर आ गया है. इस फैंटसी थ्रिलर सीरीज़ में हेनरी केविल दिखाई देंगे. इसे 27 जुलाई से देख सकेंगे.

3. 'ओपनहाइमर', 'बार्बी' की पहले मंडे की कमाई

किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपनहाइमर' ने पहले मंडे बढ़िया कमाई की है. चौथे दिन इसने 07 करोड़ रुपए कमाए. मूवी ने अब तक इंडिया में 55 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. वहीं 'बार्बी' ने पहले मंडे को 2.5 करोड़ रुपए ही कमाए. इसने इंडिया में कुल करीब 20 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.

4. टोरंटो में दिखाई जाएगी दिलजीत की फिल्म

दिलजीत दोसांझ की जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. मूवी का नाम 'पंजाब 95' है. इसमें दिलजीत के साथ अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी दिखाई देंगे.

5. आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल 2' का फर्स्ट पोस्टर आया

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का फर्स्ट लुक आ गया है. जिसमें वो पूजा के किरदार में नज़र आ रहे हैं. राज शांडिल्य की इस फिल्म को 25 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म में इस बार अनन्या पांडे दिखाई देंगी.

6. जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'चूना' का ट्रेलर आ गया है

जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'चूना' का ट्रेलर आ गया. जिसमें जिम्मी एक नेता बने हैं. इस हाइस्ट कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को पहले 03 अगस्त को आना था. मगर अब इसकी रिलीज़ डेट बदल गई है. नई रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस होगी.

7. OMG 2 को नहीं मिला है सेंसर से क्लीयरेंस

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को रिलीज़ होने में कुछ ही दिन बचे हैं मगर फिल्म को सेंसर बोर्ड से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसके ट्रेलर और फिल्म दोनों को ही अभी सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिली है. अगर आने वाले दो दिनों में ये सेंसर से पास नहीं होती तो मेकर्स को इसकी प्रमोशनल स्ट्रैटजी को बदलना होगा.

8. नेटफ्लिक्स ने 60 करोड़ में खरीदे 'मैरी क्रिसमस' के राइट्स

विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 60 करोड़ में खरीदा गया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' से विजय सेतुपति का पोस्टर आया, लोग बोले, अब मज़ा आएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement