यश की 'केजीएफ 3' को लेकर बड़ा अपडेट आया है
'केजीएफ 3' प्रीक्वल स्टोरी होगी. जो 1978 से 1981 के बैकड्रॉप पर बनी होगी. इसमें रॉकी भाई का किरदार यूएसए समेत 16 देशों में गदर मचाएगा.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया की खबरों को एक साथ एक धागे में पिरोकर हम लाते हैं आपके लिए. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
1. एमेज़ॉन की 'जेन वी' के तीन एपिसोड्स रिलीज़
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'जेन वी' के तीन एपिसोड्स को आज रिलीज़ कर दिया गया है. इसे लोगों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरीज़ का चौथा एपिसोड 06 अक्टूबर, पांचवा एपिसोड 13 अक्टूबर को आएगा.
2. मोहित रैना की 'मुंबई डायरीज़ 2' का ट्रेलर आया
मोहित रैना की सीरीज़ 'मुंबई डायरीज़' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. इसे 06 अक्टूबर से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.
3. टाइगर की 'गणपत' पार्ट वन का टीज़र आ गया है
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' पार्ट वन का टीज़र आ गया. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी. जिसमें एक ऐसी ताकत को दिखाया जाएगा, जो दुनिया खत्म करने की कोशिश में हैं. इसी ताकत के खिलाफ टाइगर, कृति और अमिताभ खड़े होंगे. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 अक्टूबर को थिएटर्स में आएगी.
4. प्रभास की 'सालार' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई
प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करके बताया कि पिक्चर 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में उतारी जाएगी.
5. 'सालार'- 'डंकी' के क्लैश से दोनों को होगा नुकसान
प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज़ डेट अनाउंस होने के बाद ये तो तय है कि इसका क्लैश शाहरुख की 'डंकी' से होगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस क्लैश से दोनों ही फिल्मों को बराबर नुकसान झेलना होगा. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि क्लैश से पहले दिन के कलेक्शन पर असर पड़ेगा. जो किसी भी फिल्म के लिए सही नहीं है. वहीं तरण आदर्श ने भी कहा कि ये बिज़नेस के नज़रिए से दो फिल्मों के बीच गैप बहुत अच्छा होता है.
6. 'केजीएफ 3' को लेकर बड़ा अपडेट आया
यश की फिल्म 'केजीएफ 3' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'केजीएफ 3' प्रीक्वल स्टोरी होगी. जो 1978 से 1981 के बैकड्रॉप पर बनी होगी. इसमें रॉकी भाई का किरदार यूएसए समेत 16 देशों में गदर मचाएगा. इसकी शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी और इसे 2025 के लास्ट में रिलीज़ किया जाएगा.