शाहरुख ने बताया, 'जवान' के लिए गंजे क्यों हुए?
'जवान' में शाहरुख खान के गंजे लुक को लेकर खूब बज़ बना. लोगों ने उनके इस लुक को पसंद भी किया गया. अब शाहरुख ने बताया कि वो फिल्म के लिए गंजे क्यों हुए.
.webp?width=210)
नेशनल, इंटरनेशलन और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा नीचे पढ़ने को मिल जाएगा. पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
1. जेसन मोमोआ की 'एक्वामैन 2' का ट्रेलर आया
जेसन मोमोआ का फिल्म 'एक्वामैन 2' का ट्रेलर आ गया. इस सीक्वल में 'एक्वामैन' नेक्स्ट विलेन से लड़ते दिखाई देंगे. इसे 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा.
2. एनीमेटेड सीरीज़ 'स्पाई एक्स फैमिली 2' अनाउंस
जापान की मोस्ट पॉपुलर एनीमेटेड सीरीज़ 'द स्पाई एक्स फैमिली' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इस कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म को 07 अक्टूबर से देखा जा सकेगा.
3. अजय की 'सिंघम अगेन' में विलेन बनेंगे अर्जुन कपूर
अजय देवगन जल्द ही अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' पर काम शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में विलेन बनेंगे अर्जुन कपूर. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन, चार सुपरकॉप, सिंघम, सिंबा, सूर्यवंशी और लेडी सिंघम के अगेन्स्ट होंगे.
4. 1000 करोड़ घोटाले मामले में गोविंदा से होगी पूछताछ?
गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि इस स्कैम को लेकर ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग उनसे पूछताछ करेगी. हालांकि गोविंदा की मैनेजर शशी सिन्हा ने इस बात को गलत बताया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ये आधी पकी हुई न्यूज़ है. उन्होंने कहा कि गोविंदा का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.
5. ''जवान, 'गदर 2' की सक्सेस बस चार दिन की चांदनी''
'जवान' और 'गदर 2' की सक्सेस पर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बात की है. उन्हें लगता है कि जब तक मिड बजट या छोटे बजट की फिल्म थिएटर में अच्छा काम नहीं करती, तब तक ये नहीं कह सकते कि थिएटर में ऑडिएंस लौट चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी एग्जीबिटर्स को कुछ दिनों के लिए रिलीफ है, मगर वो भी जानते हैं कि ये चार दिन की चांदनी है.
6. शाहरुख ने बताया, 'जवान' में गंजे क्यों हुए?
'जवान' में शाहरुख खान के गंजे लुक को लेकर खूब बज़ बना. लोगों ने उनके इस लुक को पसंद भी किया गया. अब शाहरुख ने बताया कि वो फिल्म के लिए गंजे क्यों हुए. उन्होंने कहा, ''मैंने आलसपन की वजह से गंजा होना चुना. मैंने कहा ऐसा करने से मुझे दो घंटे मेकअप नहीं करवाना होगा. मैंने कुछ लोगों को ये लुक दिखाया भी तो वो बोले कि लोगों को और मेरी फीमेल फैन को ये पसंद नहीं आएगा. मगर मुझे लगता है लड़कियों ने मुझे पसंद किया. मुझे भी गंजी लड़कियां पसंद हैं.''