The Lallantop
Advertisement

दिमाग घुमा देगा पवन कल्याण की मज़ेदार फिल्म 'ब्रो' का कॉन्सेप्ट

आमिर खान, आर. माधवन की फिल्म '3 ईडियट्स' के सीक्वल को लेकर शरमन जोशी ने बात की है.

Advertisement
pawan Kalyan
'ब्रो' फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ अलग है.
pic
मेघना
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 06:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें नीचे पढ़ सकते हैं.

1. ऑस्कर विनिंग 'ड्यून' के सेकंड पार्ट का ट्रेलर रिलीज़

टिमथी शैलमे की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'ड्यून' के दूसरे पार्ट का ट्रेलर आ गया है. इस बार टिमथी अपने परिवार का बदला लेते हुए दिखाई देंगे. मूवी फ्रैंक हर्बर्ट के उपन्यास पर आधारित है. इसे 03 नवंबर को थिएटर्स में देखा जा सकेगा.

2. राघव लॉरेन्स की 'चंद्रमुखी 2'  का पोस्टर आया

राघव लॉरेन्स की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का पोस्टर आ गया है. फिल्म में राघव के साथ कंगना रनौत भी दिखाई देंगी. मूवी इस साल सितंबर में रिलीज़ होगी.

3. 'सत्यप्रेम की कथा' ने कमाए 09 करोड़ रुपए

कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन 09 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. हमें ये फिल्म कैसी लगी ये जानने के लिए हमारे चैनल पर लगा रिव्यू चेकआउट कर सकते हैं.

4. पवन कल्याण की फिल्म 'ब्रो' का टीज़र रिलीज़  

पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'ब्रो' का टीज़र आ गया. इस फनी फैंटेसी ड्रामा में पवन के साथ साई धरम तेज भी दिखाई देंगे. टीज़र देखकर समझ आ रहा है कि मूवी में पवन, टाइम यानी समय बनें हैं. जिनसे साई धरम का किरदार डरता है. बाकी फिल्म कैसी होगी ये 28 जुलाई को पता चलेगा जब ये रिलीज़ होगी.

5. सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइंड' का ट्रेलर आया

सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइंड' का ट्रेलर आ गया है. इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है जो देख नहीं सकती. वो एक सीरियल किलर को पकड़वाना चाहती हैं. फिल्म को 07 जुलाई से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.

6. '3 इडियट्स' के सीक्वल पर बोले शरमन जोशी

आमिर खान, आर. माधवन की फिल्म '3 ईडियट्स' के सीक्वल को लेकर शरमन जोशी ने बात की है. डीएनए को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राजू हिरानी जानते हैं कि इस फिल्म को कितना प्यार मिला है और वो ऑडियंस को उदास नहीं करना चाहते. राजू ने सीक्वेंस के लिए कुछ सोशल मुद्दों पर चर्चा भी की थी. मगर कुछ बात बनी नहीं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के जवान के टीज़र का होगा सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च, ग्रैंड लेवल पर तैयारी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement