The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show featuring Yash 19, Chiyaan Vikram Karna, Salman Khan Sooraj Barjatya film, Squid Game

सलमान खान-सूरज बड़जात्या की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है

जानिए प्रशांत नील ने 'सालार' का क्लाइमैक्स फिर से शूट करने का फैसला क्यों लिया. यश की अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा कब होने वाली है.

Advertisement
salman khan sooraj barjatya film
सलमान और सूरज ने आखिरी बार 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था.
pic
यमन
25 सितंबर 2023 (Published: 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की तमाम ज़रूरी खबरों का एक ही अड्डा, द सिनेमा शो:

#1. ‘स्क्विड गेम: द चैलेंज’ का टीज़र रिलीज़ हुआ

नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम’ को एक रिएलिटी शो में तब्दील कर दिया है. इस शो में 456 लोग आपस में कम्पीट करते नज़र आएंगे. 22 नवंबर 2023 को ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा.

#2. चियां विक्रम की फिल्म ‘कर्ण’ का टीज़र आया

चियां विक्रम सूर्यपुत्र कर्ण के रोल में नज़र आएंगे. मेकर्स ने फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया है. इसे आर एस विमल बनाएंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.  

#3. 2024 में शुरू होगी सलमान-सूरज बड़जात्या की फिल्म

इंडिया टुडे से बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने बताया कि वो साल 2024 के बीच में सलमान के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो बहुत मतलबी होकर फिल्म बनाते हैं. बताया कि वो अपनी फिल्म लिखने में कायदे का समय लेते हैं. वो और सलमान ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद अब साथ में काम करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ होगा.

#4.  हॉलीवुड फिल्म बनाने का ऑफर आया – एटली

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने बताया कि ‘जवान’ के बाद उन्हें हॉलीवुड में काम करने का ऑफर आया. फिल्म की स्क्रीनिंग में हॉलीवुड के कुछ टेक्निशियन भी मौजूद थे. एटली ने बताया कि वो लोग शाहरुख के आग वाले सीन से बहुत खुश हुए. उन्होंने एटली से कहा कि अगर हॉलीवुड में काम करना हो तो हमें बताना.

#5. प्रभास की फिल्म ‘सा

लार’ का क्लाइमैक्स फिर से शूट होगा?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म ‘सलार’ का क्लाइमैक्स फिर से शूट किया जाएगा. पहले बताया जा रहा था कि फिल्म के कुछ हिस्से रीशूट होंगे. हालांकि क्लाइमैक्स के कुछ हिस्सों को ही फिर से शूट किया जाएगा. रिपोर्ट के मुतबिक डायरेक्टर प्रशांत नील को लगा कि फिल्म में बहुत सुधार किया जा सकता है. इसी वजह से रीशूट का फैसला लिया.

#6. अक्टूबर में अनाउंस होगी यश की अगली फिल्म?

मीडिया में खबरें आई थीं कि यश अपनी अगली फिल्म ‘यश 19’ के लिए डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ काम करने जा रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि अगले महीने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. 
 

वीडियो: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के पोस्टर पर शाहरुख खान फैन्स को पठान क्यों याद आई?

Advertisement