Thalapathy Vijay ने 31 दिसंबर को अपनी नई फिल्म का नाम और पोस्टर लॉन्च किया. इसफिल्म का नाम है The Greatest of All Time. शॉर्ट में बोले, तो GOAT. पोस्टर आते हीविजय फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. मगर कुछ लोगों ने तो फिल्म के मेकर्स को दौड़ाभी लिया. फिल्म का पोस्टर देखकर कुछ लोगों ने दावा किया कि ये Will Smith स्टाररहॉलीवुड फिल्म Gemini Man की रीमेक लग रही है. ऐसा क्यों कहा गया, आप नीचे जानेंगे.देखें वीडियो.