भारतीय टीम में टेस्ट कप्तानी के बदलाव ने सभी को असमंजस में डाल दिया है. ऐसे मेंउम्मीदवारों पर कई राय सामने आई हैं. खास तौर पर जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल.रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद बुमराह स्वाभाविक उत्तराधिकारी लगरहे थे. लेकिन जानकारों का मानना है कि तेज गेंदबाज के कार्यभार और चोट की समस्याके कारण गिल को बेहतर उम्मीदवार माना जा रहा है. भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजयबांगर ने टेस्ट कप्तानी की स्थिति पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि बुमराह नेटेस्ट कप्तानी के लिए नंबर 1 उम्मीदवार का स्थान उसी कारण खो दिया है. जिस कारण सेहार्दिक पांड्या को भारत की टी20. देखें वीडियो.