The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय की 'लियो' का ऑडियो लॉन्च क्यों कैंसल हुआ?

पहले ये कंफर्म था कि मेकर्स चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 30 सितंबर को 'लियो' का टीज़र लॉन्च करेंगे लेकिन मेकर्स ने अजीब सी वजह देकर 'लियो' का ऑडियो लॉन्च कैंसल कर दिया.

Advertisement
Leo
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का पोस्टर.
pic
मेघना
27 सितंबर 2023 (Updated: 27 सितंबर 2023, 12:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का ऑडियो लॉन्च 30 सितंबर को चेन्नई में होने वाला था. मगर खबर आ रही है कि इसे कैंसल कर दिया गया है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस मच अवेटेड फिल्म को इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ किया जाना है. जिससे पहले फिल्म का ऑडियो लॉन्च होना था. मगर इस लॉन्च को क्यों कैंसल किया गया इसकी वजह थोड़ी अजीब सी बताई जा रही है.

पहले ये कंफर्म था कि मेकर्स चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 30 सितंबर को 'लियो' का टीज़र लॉन्च करेंगे. ये भी तय था कि लोकेश कनगराज के साथ फिल्म की पूरी टीम इस लॉन्च इवेंट में मौजूद रहेगी. मगर अब ये इवेंट कैंसल हो गया है. प्रोडक्शन हाउस सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने एक्स हैंडल पर इवेंट के कैंसल होने की जानकारी दी है.

ट्वीट में लिखा,

''पासेज़ के लिए इतनी ज़्यादा रिक्वेस्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया है कि हम 'लियो' का ऑडियो लॉन्च कैंसिल कर रहे हैं.''

''हम अपने फैन्स को इसके रिगार्डिंग अपडेट देते रहेंगे. पीएस-जैसा आप सभी समझ रहे हैं वैसा कुछ नहीं है, ऐसा किसी भी पॉलिटिकल प्रेशर में आकर या किसी दूसरी वजह से नहीं किया गया है.''

वैसे मेकर्स की दी गई ये वजह अपने आप में अजीब है क्योंकि देशभर में क्रिकेट मैच या किसी दूसरे पॉलिटिकल इवेंट्स में भी इतनी भारी भीड़ ही जुटती है. जिसे कायदे से मैनेज किया भी जाता है. ऐसे में 'लियो' के मेकर्स का ये जवाब गले नहीं उतरता. खैर, कुछ दिनों पहले ए. आर. रहमान ने भी चेन्नई में एक कॉन्सर्ट किया था. जिसमें भी भारी भीड़ की वजह से कुछ दिक्कतें आई थीं.

'लियो' फिल्म पर लौटें तो जब से ये फिल्म अनाउंस हुई है तभी से भयंकर बज़ बन रहा है. फिल्म की मूल भाषा है तमिल. इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाना है. कुछ दिनों पहले खबर आई कि फिल्म के डिजिटल कोलैबरेटर नेटफ्लिक्स ने फैसला किया है, वो अपने प्लेटफॉर्म पर ‘लियो’ का हिंदी वर्जन रिलीज के महीने भर के अंदर ही उपलब्ध करा देंगे. नेटफ्लिक्स के इस फैसले से नेशनल चेन्स में भय का माहौल है.

नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स एसोसिएशन ने हिंदी फिल्मों की थिएट्रिकल रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच दो महीने का अंतर निर्धारित कर रखा है. एसोसिएशन ने अपने इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए नेटफ्लिक्स के फैसले पर विरोध जताया है. कहा ये भी जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म के रिलीज़ होने के महीने भर के अंदर आ जाने के डर से मल्टीप्लेक्स में लियो के हिंदी वर्जन को रिलीज़ नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशिली पता नहीं चल पाया है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement