The Lallantop
Advertisement

मोहनजोदड़ो में बड़का बाथटब ही नहीं, और भी गजब की चीजें मिली थीं

मोहनजोदड़ो यानी मौत का टीला. पर इस शहर की खुदाई में मिली हैं ऐसी चीजें जिन्हें देख दंग रह जाओगे-

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 11:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ये गणेश भगवान नहीं हैं, जो ऊपर दिख रहे हैं. मोहनजोदड़ो की खुदाई में निकला हाथी के सिर वाला मुखौटा है. दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक मोहनजोदड़ो. यहां मिली चीजों से इसके डेवलपमेंट का पता चलता है. बहुत गजब की चीजें मिली थीं इस खुदाई में. 4700 साल पहले भी हमारे यहां इतनी डेवलप सिटी थी. सोच के दिमाग भन्ना जाता है. देख लो क्या हैं वो 10 सबसे जबर चीजें जो खुदाई में मिलीं-

मदर गॉडेस

इस मूर्ति को हम मदर गॉडेस नाम से जानते हैं. ये मोहनजोदड़ो की देवी है. इस मूर्ति की पूजा की जाती थी. इस मूर्ति के हिसाब से इतिहासकार मानते हैं कि मोहनजोदड़ो के समाज में औरतों की दशा अच्छी थी. Standing-mother

मिट्टी की बैलगाड़ी

ये मोहनजोदड़ो से मिली मिट्टी की बैलगाड़ी है. जिसपर एक आदमी सवारी कर रहा है. इसका मतलब उस वक्त बैलों का यूज सामान ढोने और सवारी करने के लिए होने लगा था. mohenjodaro04

कांसे की नर्तकी

कांसा समझते हो न. अरे घर में जिसके पुराने बर्तन होते हैं. मेनली इसमें तांबा होता है. और थोड़ा टिन के साथ एलुमिनियम मिलाकर बनाया जाता है. तो ये है कांसे की नर्तकी. नर्तकी बोले तो डांसर. ये कांसे की मूर्ति दो बातें बताती है- पहली ये कि कांसे जैसा जटिल मेटल मोहनजोदड़ो में लोगों को बनाना आता था. दूसरा ये कि मोहनजोदड़ो के लोग मनोरंजन के लिए नाचते-गाते थे. ऐसा नहीं कि ऐसे ही नाच लेते थे. डांस उस टाइम पर एकदम डेवलप आर्ट थी. और डांस के लिए डांसर होती थीं. अलग से. वो भी प्रॉपर ड्रेस होती थी उनकी डांस की. मूर्ति देखो. 800px-Dancing_Girl_of_Mohenjo-daro

चीते वाली मुहर

ये है धारी वाला चीता. एक मोहर पर छपा था. ये मोहर मोहनजोदड़ो की खुदाई में से निकली थी. इसके ऊपर जो दिख रही है. वो है मोहनजोदड़ो की लिखाई. माने लिपि. कहा जाता है कि ये चित्रात्मक है. यानी लिखने की जगह चित्र बनाए जाते थे. जिनका उस वक्त कुछ मतलब होता था. लोग समझते थे पर हम आज तक मतलब नहीं समझ सके हैं.i_tiger_seal

मोहनजोदड़ो का राजा-पुजारी

ये मोहनजोदड़ो की एकदम विशेष मूर्ति है. इतिहासकारों का अनुमान है कि ये रहा होगा राजा. मगर इसकी ड्रेस देखो. ये पुजारी जैसी है. कुछ लोग इसलिए मानते हैं कि मोहनजोदड़ो में राजा-पुजारी एक ही आदमी होता था. खैर ध्यान से देखो, इसकी दाढ़ी है. पर मूंछ क्लीन शेव है. Mohenjo-daro_Priesterkönig

मोहनजोदड़ो का सीवर सिस्टम

हर शहर के लोग सीवर की समस्या से जरूर जूझे होंगे. हमारे यहां तो रोज ही सीवर जाम हो जाता था. और उसका पानी रोड पर भर जाता था. रोज सड़क खोद के नई सीवर लाइन डाली जाती है. पर फायदा कुछ नहीं होता. पर मोहनजोदड़ो में देखो नाला बना दिख रहा है न. भैया सड़क वाला तो जानते ही हो. 90 डिग्री पे काटती थी मोहनजोदड़ो शहर में. जिससे अपने आप झाड़ू लग जाता था. वैसे ही सीवर का सिस्टम भी बहुत धांसू था. mohenjodaro03

पशुपतिनाथ

ये हैं पशुपतिनाथ. नेपाल के मंदिर वाले नहीं. मोहनजोदड़ो वाले. इनकी मूर्ती की तुलना इतिहासकार शिव से करते हैं. कहते हैं यही आगे चलकर शिव के रूप में पहचाने गए. रीजन दिया जाता है कि नंदी नाम का बैल शिव के पास था. फोटो में देखो इनके पास भी एक बैल है. पर इनके पास और भी बहुत से जानवर हैं. शेर, हाथी और गैंडा. 800px-Shiva_Pashupati

महान स्नानागार

इसको तो फोटो देखके ही पहचान गए होगे. हां, यही है महान स्नानागार. यहां लोग नहाया करते थे. माना जाता है कि इसमें नहलाकर ही लोगों को धार्मिक रूप से शुद्ध किया जाता था. माने जब किसी बाहरी को अपने में शामिल करना हो तो पहले इसमें उसे नहलाया जाता था. यहां सामूहिक रूप से लोग नहाते थे. Mohenjo-daro

मुखौटा

ये एक मुखौटा है जो मोहनजोदड़ो की खुदाई से मिला है. इसकी खास बात ये बताई जाती है कि इसका चेहरा मंगोलाइड है. जैसा चीन के लोगों का होता है. साथ ही ये मोहनजोदड़ो में लोगों की कला और नाटकों की रूचि को भी दिखाता है. pre-his-big4

अनाजघर

ये जो फोटो में दिख रहा है न. ये है अनाज रखने की जगह. देख रहे हो कित्ती बड़ी है. पर वैज्ञानिक मानते हैं कि यहां कभी अनाज रखा नहीं गया. कारण ये कि अनाज का कोई अवशेष नहीं मिला है. पर इस अनाजघर को देखकर ये जरूर पता चलता है कि मोहनजोदड़ो के लोगों को खेती आती थी. और उनकी खेती बढ़िया चल रही थी. तभी तो इतना अनाज उगा पाते कि इत्ते बड़े अनाजघर में रखते. i_granary

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement