The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Telugu actor Nani says if Rajkumar Hirani and Itiaz ali comes up with a good script I would definitely do a hindi film

"राजकुमार हीरानी-इम्तियाज़ अली के साथ काम करना चाहूंगा"- नानी

नानी ने कहा, अब वो समय चल रहा है जब हिंदी फिल्में करने के लिए तेलुगु फिल्में छोड़ने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement
nani
राजकुमार हीरानी, नानी और इम्तियाज़ अली
pic
गरिमा बुधानी
26 अगस्त 2024 (Published: 07:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 ने Gadar 2, Animal, Jawan जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ा, Rajummar Hirani और Imtiaz Ali के साथ काम करना चाहते हैं नानी. सिनेमा से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# दूसरे वीकेंड की कमाई में 'स्त्री 2' ने सबको पीछे छोड़ दिया

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने दूसरे वीकेंड की कमाई में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे वीकेंड पर नेट 93.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'एनिमल', 'जवान' और 'बाहुबली 2' से आगे निकल गई है. 'गदर 2' ने अपने दूसरे वीकेंड पर 90.47 करोड़ रुपये कमाए थे, 'एनिमल' ने 87.56 करोड़ रुपये, 'जवान' ने 82.46 करोड़ रुपये और 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने 80.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'स्त्री 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 401 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

# "राजकुमार हीरानी-इम्तियाज़ अली के साथ काम करना चाहूंगा"

ई टाइम्स से बात करते हुए नानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "हम उस समय में हैं जब हिंदी फिल्म में काम करने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. हिंदी सिनेमा में कई कमाल के एक्टर्स और डायरेक्टर्स हैं. हम कभी भी आपस में कोलैबरेट कर सकते हैं. अगर राजकुमार हिरानी सर और इम्तियाज़ अली सर मुझे कोई आइडिया पिच करते हैं, तो मैं हिंदी फिल्म में ज़रूर काम करना चाहूंगा. लेकिन तेलुगु फिल्में करने के लिए वापस आ जाऊंगा."

# सूर्या की अगली फिल्म 'कंगुवा' पोस्टपोन हो सकती है

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक सकती है. बताया जा रहा है कि फिल्म के VFX का काम अभी बाकी है जिस वजह से इसमें डीले हो सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

# 'लाल सिंह चड्ढा' मेरी वजह से फ्लॉप हुई- आमिर खान

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट के दौरान आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने कहा, "ओरिजिनल फिल्म टॉम हैंक्स की परफॉरमेंस की वजह से कमाल बनी थी. लेकिन मेरी परफॉरमेंस ने फिल्म को कमज़ोर कर दिया. फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई. उम्मीद है मैं अगली फिल्म में अच्छा परफॉर्म करूंगा."

# राम चरण की 'गेम चेंजर' की रिलीज़ आगे खिसकेगी?

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है. ट्रैक टॉलीवुड में छपी खबर के मुताबिक, 'गेम चेंजर' की रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर शंकर को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए थोड़ा और समय चाहिए. जिस वजह से फिल्म में देरी हो सकती है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें राम चरण का डबल रोल है. उनके साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी.

# 'स्त्री 2' पर चल रहे पीआर वॉर पर बोले अपारशक्ति खुराना

'स्त्री 2' की सक्सेस पर अपारशक्ति खुराना ने ज़ूम के साथ बात की. इस दौरान उनसे क्रेडिट वॉर और 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में अपारशक्ति ने कहा, "देखिए ये एक पीआर गेम है. मैं अपनी तरफ से इस पर कोई  टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं अपनी फिल्म के हर एक्टर से प्यार करता हूं. मेरा सभी से जुड़ाव भी है. हम एक ऐसी स्टेज में हैं, जहां फिल्म को इतना प्यार और सफलता मिली है. उसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन ये सब थोड़ा अजीब है."
 

वीडियो: "अरशद को प्रभास पर कमेंट करके उनकी लाइफ की सबसे बड़ी पब्लिसिटी मिल गई"

Advertisement