तमिलनाडु के थिएटर्स से क्यों हटाई जा रही है 'द केरला स्टोरी'?
थिएटर असोसिएशन का दावा, फिल्म की वजह से लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ा रहा है. इस वजह से लोग पिक्चर देखने नहीं आ रहे हैं.
.webp?width=210)
फिल्म The Kerala Story रिलीज़ के पहले से ही विवादों में फंसी हुई है. बावजूद इसके फिल्म देशभर में रिलीज़ हुई. मगर रविवार से तमिलनाडु के थिएटर्स ने इस फिल्म को अपने यहां दिखाना बंद कर दिया है. थिएटर असोसिएशन का कहना है कि ये फैसला लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के मक़सद से लिया गया है. प्लस ये फिल्म सिनेमाघरों की कमाई को भी प्रभावित कर रही है. तमिलनाडु के कुछ थिएटर्स में इस फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट भी हुए. ऐसे में कई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म ने 'द केरला स्टोरी' को अपनी चेन्नई लिस्टिंग से हटा दिया है.
'द केरल स्टोरी' को तमिलनाडु के लोकल थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स में नहीं दिखाय जा रहा था. PVR समेत कुछ नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ही ये फिल्म चल रही थी. क्योंकि वहां इस फिल्म को बैन करने की मांग चल रही थी. तमाम लोगों ने इस प्रोपगैंडा फिल्म बताकर खारिज कर दिया था. क्योंकि 'द केरला स्टोरी' के टीज़र में बताया गया था कि केरल की 32 हज़ार महिलाएं आतंकवादी संगठन ISIS में भर्ती हो गई थीं. मगर ट्रेलर में बताया गया कि ये तीन लड़कियों की कहानी है. इस पर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म की रिलीज़ रोकने की मुहीम चली. मामला कोर्ट पहुंचा. केरल हाई कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म में कहीं ये नहीं कहा गया कि ये असल कहानी है. बल्कि इसे 'असल कहानी से प्रेरित' फिल्म बताया गया है. इसलिए वो इसकी रिलीज़ नहीं रोक सकते.
07 मई यानी शनिवार को 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ नाम तमिलर काची (Naam Tamilar Katchi) नाम के संगठन ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को एक्टर और फिल्ममेकर सीमान लीड कर रहे थे. उन्होंने चेन्नई के स्कायवॉक मॉल में इस फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. सीमान ने ये भी धमकी दी कि अगर विरोध प्रदर्शन के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में चलती रही, तो वो सिनेमाघरों के स्क्रीन तोड़ देंगे.
इन्हीं वजहों से तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने 'द केरला स्टोरी' को अपने यहां चलाना बंद कर दिया है. इस बाबत थिएटर ओवनर्स असोसिएशन ने NDTV से बात करते हुए कहा-
''कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों की वजह से मल्टीप्लेक्स में दिखाई जा रही अन्य फिल्में प्रभावित हो रही हैं. इससे हमारी कमाई पर फर्क पड़ता है. इसलिए हमने ये डिसीज़न लिया है.''
सिनेमाघर से जुड़े कुछ लोगों का ये मानना है कि ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि फिल्म को ज़्यादा दर्शक नहीं मिल रहे थे.
'द केरला स्टोरी' को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी और सोनिया बलानी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 8.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने तीन दिनों में 35.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दी केरला स्टोरी का असली सच, क्या कहते हैं आंकड़े?