"दिशा वकानी के सामने हाथ-पैर जोड़े मगर वो 'तारक मेहता...' में वापस नहीं आईं"
दया बेन का रोल करने वाली दिशा वकानी से उनकी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में भी शूटिंग करवाई गई थी.

Jennifer Mistry Bansiwal ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Roshan Kaur Sodhi का किरदार निभाया था. मगर 2023 में उन्होंने अचानक से खुद को इस शो से अलग कर लिया. बाहर आते ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर Asit Kumar Modi के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का केस कर दिया. अब करीब दो साल बाद जेनिफर ने असित के खिलाफ एक और खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान असित ने उन्हें इस शो से बाहर निकाल दिया था. वहीं Dayaben का रोल प्ले करने वाली Disha Vakani को उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान इससे बिल्कुल अलग ट्रीटमेंट मिली थी.
पिंकविला से हुई बातचीत में जेनिफर ने इस घटना पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 2013 में वो करीब साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट थीं, जब उन्हें इस शो से निकाल दिया गया. बाद में उन्होंने अपनी वापसी के लिए काफी रिक्वेस्ट की थी. मगर असित उन्हें बाहर रखने पर अड़े हुए थे. वहीं दिशा को उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान अंतिम समय तक काम करवाया गया. जेनिफर के मुताबिक,
"मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के टाइम कि मुझे वापस आना है. इन लोगों ने दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़े थे. दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ-पैर जोड़े हैं- वो नहीं आई तो नहीं आई."
जेनिफर ने बताया कि दिशा ने उस वक्त भी शो की शूटिंग की, जब वो 9 महीने प्रेग्नेंट थी. उनके अनुसार,
"उसको सीढ़ी चढ़ना मना था, तो उसके लिए स्ट्रेचर जैसा था. उस पर बिठाकर ऊपर ले जाते थे. क्योंकि ऊपर शूट करना रहता था इंटीरियर में."
बता दें कि जेनिफर 2008 से 2013 और 2016 से 2023 के बीच इस शो का हिस्सा थीं. 2013 में उन्हें प्रेग्नेंसी के कारण शो से दूर रखा गया. जबकि 2023 में सेक्शुअल हैरसमेंट के कारण उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया. मामले की जांच हुई और 15 फरवरी 2024 को असित इसमें दोषी पाए गए. सजा के तौर पर कोर्ट ने उन्हें जेनिफर का बकाया चुकाने के साथ-साथ 5 लाख का अतिरिक्त हर्जाना देने का आदेश दिया था. इस केस के कारण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा. धीरे-धीरे कई अन्य एक्टर्स ने भी खुद को इससे अलग कर लिया.
वीडियो: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पलक सिधवानी ने प्रोड्यूसर पर लगाए थे आरोप, असित मोदी ने क्या कहा?