The Lallantop
Advertisement

'रामायण' का टीज़र आते ही 'आदिपुरुष' वालों ने अपना गाना उतारा, लोग बोले - "तेरी जली ना?"

'आदिपुरुष' को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म की तरह प्रोजेक्ट किया गया था. बाद में जब फिल्म आई तो लोगों ने धज्जियां उड़ा दी.

Advertisement
ramayana, adipurush, ranbir kapoor, yash, prabhas, sunny singh, kriti sanon,
'रामायण' के टीज़र में रणबीर कपूर और यश के लुक दिखाए गए हैं.
pic
शुभांजल
3 जुलाई 2025 (Updated: 3 जुलाई 2025, 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

03 जुलाई को दिन में Nitesh Tiwari की Ramayana का फर्स्ट लुक जारी किया गया. उम्मीद के मुताबिक इसने चारों तरफ भौकाल काट दिया. इंटरनेट पर एक्टर्स के फर्स्ट लुक, CGI, बैकग्राउंड म्यूजिक और ओवरऑल प्रेजेंटशन की खूब तारीफ होने लगी. हाइप इतनी बढ़ी कि इसके कंधे पर Om Raut और Prabhas की Adipurush भी सवार हो गई. लोगों ने नोटिस किया कि 'रामायण' का फर्स्ट लुक आने के थोड़ी देर बाद T-Series ने 'आदिपुरुष' का 'जय श्रीराम' गाना री-पोस्ट कर दिया.

'रामायण' के फर्स्ट लुक ने ही लोगों के बीच काफी चर्चा छेड़ दी है. यही चर्चा कभी 'आदिपुरुष' को लेकर भी थी. उसमें भी राम कथा को ही केंद्र में रखकर कहानी गढ़ी गई थी. प्रभास जैसा बड़ा सुपरस्टार भगवान राम का किरदार निभा रहा था. कृति सैनन, सनी सिंह, सैफ अली खान जैसे एक्टर्स उनके साथ नजर आने वाले थे. मगर ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का हर दांव उल्टा पड़ गया. एक्टर्स के लुक, एनिमेशन, डायलॉग हर चीज की बुरी भद्द पिटी. लोग इसे कार्टून तक कहने से नहीं कतराए. कुलमिलाकर जिसे देश की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा था, उसे लोगों की नफरत और मीम्स का सामना करना पड़ा. फिल्म शुरुआत में 500 करोड़ के बजट में बनी थी. बाद में केवल इसका VFX सुधारने के लिए 200 करोड़ रुपये अलग से लगाए गए. उसके बावजूद फिल्म में कुछ खास सुधार नहीं आया. उल्टा मेकर्स को हाथ जोड़कर लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी.

यही वजह है कि जब लोगों ने रणबीर कपूर और यश की 'रामायण' देखी तो अवाक रह गए. उन्होंने ओम राउत को टैग कर के खूब मीम बना डाले. यही नहीं, उन्होंने जब T-सीरीज पर 'आदिपुरुष' के इस 8K वर्जन गाने को दोबारा लॉन्च होते देखा, तो उसके कमेंट सेक्शन में भी खूब टांग खिंचाई शुरू कर दी. गिरीश नाम के एक यूजर ने लिखा,

"रामायण के टीजर पर ये 8K गाना अपलोड किया. जब ट्रेलर आएगा तो ये कौनसा स्टंट करेंगे?"

रामायण
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने कमेंट किया,

"मूवी भी ढंग की बना लेते तो आज ये दिन ना आता."

रामायण
एक यूजर का कमेंट.

जॉय माल्या ने अक्षय कुमार वाले डायलॉग को इस्तेमाल कर मेकर्स से पूछा,

"जली ना? तेरी जली ना?"

रामायण
एक यूजर का कमेंट.
akshay kumar meme
ऊपर अक्षय के इसी डायलॉग की बात हो रही है. 

जहां तक 'रामायण' की बात है, इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म की मदद से भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएं. इसके लिए देश और दुनिया के कई बड़े नाम इस फिल्म पर साथ आए हैं. 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन: द डार्क नाइट ट्रिलजी' के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन भी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए इच्छुक हुए. स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘द सुसाइड स्क्वॉड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया हैं. हान्स ज़िमर और एआर रहमान इसका म्यूजिक कम्पोज़ कर रहे हैं.

स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर और यश के अलावा इसमें साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस, नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है. प्राइम फोकस दुनिया की सबसे बड़ी विजुअल और स्पेशल इफेक्ट कंपनियों में से एक है. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

वीडियो: प्रभास, ओम राऊत की आदिपुरुष की OTT रिलीज लटकी, नेटफ्लिक्स ने पूरे पैसे देने से किया मना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement