The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Swara Bhaskar Says that Everyone Is Bisexual, Calls Dimple Yadav Her Crush

स्वरा भास्कर ने कहा- "सभी बाई-सेक्शुअल हैं", डिम्पल यादव को बताया अपना क्रश

इस बातचीत के दौरान स्वरा के पति फहाद अहमद बगल में ही बैठे हुए थे.

Advertisement
swara bhaskar, Dimple yadav,
स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में हैं.
pic
शुभांजल
21 अगस्त 2025 (Updated: 21 अगस्त 2025, 08:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्ट्रेस Swara Bhaskar अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं. ताजा मामले में सेक्शुअल पर उनकी राय को लेकर विवाद छिड़ गया है. स्वरा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वो बता रही हैं कि दुनिया के सभी लोग बाई-सेक्शुअल हैं. उन लोगों पर हेट्रोसेक्शुअलिटी थोपी गई है. बातचीत के दौरान उन्होंने Samajwadi Party की नेता Dimple Yadav को अपना क्रश भी बताया.

स्वरा भास्कर इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नज़र आ रही हैं. इसमें उनके पति फहाद अहमद भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इस इंटरव्यू में स्वरा सेक्शुएलिटी पर बात करते हुए कहती हैं,

"हम सभी बाई-सेक्शुअल हैं. अगर आप लोगों को खुद पर छोड़ दें, तो हम बाई-सेक्शुअल्स हैं. लेकिन हेट्रोसेक्शुअलिटी एक ऐसी आइडियोलॉजी है, जिसे हजारों सालों से हमारे अंदर कल्चरली डाला गया है. चूंकि इंसानी प्रजाति इसी तरह आगे बढ़ेगी, इसलिए इसे ही नॉर्म बना दिया गया है."

बाई-सेक्शुअल ऐसे लोगों को कहा जाता है जो पुरुष और महिला, दोनों के प्रति आकर्षित होते हैं. यानी वो किसी भी जेंडर के इंसान के साथ रोमांटिक या फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं. वहीं हेट्रोसेक्शुअल का मतलब ऐसे लोगों से है, जो अपने से अलग जेंडर के इंसान की तरफ झुकाव महसूस करते हैं. किसी लड़के का लड़की की तरफ या किसी लड़की का लड़के की तरफ अट्रैक्शन इसी कैटेगरी में आता है. मगर स्वरा का मानना है कि सभी इंसान बाई-सेक्शुअल होते हैं. 

उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वो सपा सांसद डिम्पल यादव को अपना क्रश मानती हैं. उन दोनों की मुलाकात भी हो चुकी है. जिस वक्त वो ये बातें कह रही थीं, उस वक्त उनके पति फहाद बगल में ही बैठे हुए थे. उनकी ओर मुड़ते हुए स्वरा ने कहा कि उन्होंने अपने पति का करियर महाराष्ट्र में तो पहले ही मुश्किल में डाल दिया था. अब जब उन्होंने सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर बयान दिया है, तो यूपी में भी उनके लिए हालात खराब हो जाएंगे. स्वरा के इस बयान की आलोचना हो रही है. पब्लिक बोल रही है कि स्वरा को किसी भी मसले पर अपना मत रखने का अधिकार है. मगर उन्हें जनरलाइजेशन से बचना चाहिए.  

वीडियो: झूठ बोलकर ट्रोल करने वाले शख्स को स्वरा भास्कर ने गजब का जवाब दिया

Advertisement