The Lallantop
Advertisement

सूर्या की फिल्म 'कंगूवा' का धुआंधार टीज़र, जिसे देखकर सिस्टम हिल जाएगा

खबरें हैं कि 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'कंगूवा' ने फिल्म से कोई क्लिप बाहर आने से पहले ही अपना बजट वसूल लिया था.

Advertisement
kanguva, suriya,
'कंगूवा' टीज़र में सूर्या.
pic
श्वेतांक
23 जुलाई 2023 (Updated: 23 जुलाई 2023, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Suriya के बर्थडे पर 22 जुलाई को फिल्म Kanguva का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया. इसे Kangua Glimpse नाम दिया गया. सवा दो मिनट के इस वीडियो में हमें 'कंगूवा' की दुनिया की झलक दिखाई गई. ये पैन-वर्ल्ड फिल्म बताई जा रही है. जिसे दुनियाभर में 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. रीच के मामले में अब तक सिर्फ SS Rajamouli की फिल्में ही विश्वस्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर पाई हैं. अब इंडिया में कई ऐसी फिल्में बन रही हैं, जिसे इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड भी बड़े लेवल पर रिलीज़ करने की तैयारी है. 'कंगूवा' वैसी ही फिल्म है.

'कंगूवा' का फर्स्ट लुक काफी हिंसक है. '300' वाली वाइब आ रही है. मगर डार्कर शेड में. फिल्म से आई ये क्लिप सूर्या के कैरेक्टर के बारे में बात करती है. बताया जाता है कि 'कंगु' बड़ा शूरवीर योद्धा था. पूरा इलाका उससे थर्राता था. ये सारी बातें बैकग्राउंड में चल रहे गाने की मदद से दर्शकों तक पहुंचती हैं. इसके बाद सूर्या की एंट्री होती है. गले में बाघों के पंजे का माला और चेहरे पर मास्क लगाए. खूंखार लुक के साथ. हालांकि इस क्लिप में वो सिर्फ एक लाइन कहते हैं- 'क्या बात है'.

ये हम 'कंगूवा' टीज़र के हिंदी वर्ज़न की बात कर रहे हैं. ओरिजिनली ये फिल्म तमिल भाषा में बनी है. मगर इसे तेलुगु, कन्नड़ा, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने सभी भाषाओं में अलग-अलग टीज़र रिलीज़ नहीं किया. एक ही टीज़र में पांच भाषाओं के ऑडियो ट्रैक्स जोड़ दिए. आप जिस भाषा में वो टीज़र देखना चाहें, सेटिंग में जाकर वो भाषा चुन सकते हैं. इस बात की जानकारी टीज़र शुरू होने से पहले दी जाती है.

'कंगूवा' को 350 करोड़ रुपए के बजट में. टीज़र में आपको फिल्म का भव्य स्केल नज़र आता है. VFX का ढेर सारा काम है. जो कि संतोषजनक लगता है. ये पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वर्ल्ड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. मगर मुख्यत: ये फिल्म इंसानी इमोशन के बारे में है. इसलिए फिल्म के भावनात्मक पक्ष का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि ये फिल्म वेलिर के शासक वेल पारी की कहानी पर आधारित हो सकती है. 

'कंगूवा' में सूर्या के साथ दिशा पाटनी लीड रोल कर रही हैं. हालांकि टीज़र में दिशा नज़र नहीं आती. खबरें हैं कि फिल्म में सूर्या के अपोज़िट विलन के किरदार में बॉबी देओल नज़र आने वाले हैं. हालांकि अब तक मेकर्स की ओर से इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है. 'कंगूवा' को सिवा ने डायरेक्ट किया है. ये सुपरस्टार अजीत कुमार को लेकर 'वीरम', 'वेदलम', 'विवेगम' और 'विश्वासम' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. सिवा की पिछली फिल्म रजनीकांत की 'अन्नाथे' थी. अब वो 'कंगूवा' लेकर आ रहे हैं. जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है.

बताया जा रहा है कि 'कंगूवा' ने फिल्म से कोई क्लिप रिलीज़ होने से पहले ही अपनी लागत वसूल ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने 'कंगूवा' के साउथ इंडियन भाषाओं के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. वहीं फिल्म के हिंदी वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स पेन स्टूडियोज़ ने 100 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. ये वही स्टूडियो है, जिसने RRR से लेकर PS-1, 2, 'विक्रम' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों को हिंदी में रिलीज़ किया था. प्रभास की आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट- के' के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स भी पेन स्टूडियोज़ ने ही खरीदे हैं.

'कंगूवा' की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. खबरें हैं कि इसे 2024 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है.  

वीडियो: प्रभास की प्रोजेक्ट को लेकर महेश बाबू की SSMB 28, गेम चेंजर और सूर्या 42 का क्लैश होगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement