The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol Was the Worst Phase of My Career, Akshay Kumar Image Was Tarnished, Says Suneel Darshan

"अक्षय कुमार को बहुत बदनाम किया गया है"

सुनील दर्शन ने बताया, सनी देओल उनके जीवन और करियर का सबसे खराब दौर थे. उन्होंने अपनी फिल्म से सनी देओल को निकालकर अक्षय कुमार को कास्ट कर लिया था.

Advertisement
akshay kumar, sunny deol,
सनी और सुनील ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है.
pic
शुभांजल
25 जुलाई 2025 (Published: 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्ममेकर Suneel Darshan ने Jaanwar, Mela और Andaaz जैसी चर्चित फिल्में बनाई हैं. अपने करियर में उन्होंने कई नामी-गिरामी एक्टर्स के साथ काम किया है. मगर कई के साथ उनके रिश्ते बिगड़ भी गए. जिनके साथ उनके रिश्ते खराब हुए, उनमें दो चर्चित नाम हैं- Akshay Kumar और Sunny Deol. अक्षय पर तो उनका रुख नर्म ही रहता है. मगर सनी को वो अपने करियर का सबसे बुरा दौर ठहराते हैं.

विकी ललवानी से हुई बातचीत में उन्होंने अक्षय और सनी से अपने रिश्ते पर बात की. सुनील ने कहा,

"अक्षय कुमार बिल्कुल भी बुरे इंसान नहीं हैं. उन्हें बहुत बदनाम किया गया है. ये मानना पड़ेगा कि उनमें कुछ खूबियां हैं. लेकिन सनी देओल मेरी जिंदगी और करियर का सबसे बुरा हिस्सा रहे हैं. मगर ऊपर भगवान है और एक दिन न्याय जरूर होगा."

सुनील कहते हैं कि उन्हें सनी देओल के पोटेंशियल पर शुरू से भरोसा था. उन्हें लगता था कि सनी जैसे लोगों को फिल्मों में होना चाहिए. इसी वजह से अपनी फिल्म 'इंतकाम' में उन्हें कास्ट किया. हालांकि वो ये बताना नहीं भूले कि सनी उस वक्त काफी कन्फ्यूज्ड थे. ये कन्फ्यूजन उन दोनों की दूसरी फिल्म 'लुटेरे' के दौरान और बढ़ी. सनी के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'अजय' को तो वो एक बेहद बुरा सपना मानते हैं. उनके मुताबिक,

"उस वक्त सनी के साथ काम करना ऐसा लग रहा था जैसे किसी छोटे बच्चे से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा हो. मैं उनके साथ चौथी फिल्म (जानवर) बनाना भी नहीं चाहता था. मगर मैं उनके साथ फंस गया. वो इमोशन, फेक रिलेशनशिप्स का इस्तेमाल करके इस प्रोजेक्ट में ले आए, जो वो खुद के लिए बनाना चाह रहे थे."

सुनील ने कहा कि सनी के साथ चाहे उनके रिश्ते कैसे भी हों, लेकिन धर्मेन्द्र का वो बहुत सम्मान करते हैं. बॉबी से भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. बता दें कि सुनील ने 'जानवर' फिल्म पहले सनी देओल को ही ऑफर की थी. मगर फिर उन दोनों के रिश्ते खराब हो गए. इस वजह से ये मूवी अक्षय के पास चली गई. अक्षय उस वक्त इंडस्ट्री में स्ट्रगल ही कर रहे थे. सुनील ने उनके साथ टोटल 7 फिल्में बनाईं. मगर फिर उन दोनों का रिश्ता भी खराब हो गया. बावजूद इसके सुनील आज भी उन्हें अपने गुड बुक्स में रखते हैं. 

वीडियो: क्यों रोकनी पड़ी थी Hera Pheri, डायरेक्टर Suneel Darshan ने बता दिया

Advertisement