The Lallantop
Advertisement

सनी देओल की 'जाट' 50 करोड़ के पार

फिल्म ने देशभर से 40.25 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं.

Advertisement
Sunny deol
'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
pic
गरिमा बुधानी
14 अप्रैल 2025 (Published: 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tom Cruise की फिल्म में दिखेंगी एमा डार्सी, श्रीनगर में होगा Emraan की Ground Zero का प्रीमियर, Sunny Deol की Jaat 50 करोड़ के पार. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. टॉम क्रूज़ की फिल्म में दिखेंगी एमा डार्सी  

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज़ की अगली फिल्म में 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' स्टार एमा डार्सी भी नज़र आएंगी. फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है. इस फिल्म को ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर अलेखान्द्रो इन्यारीतु डायरेक्ट कर रहे हैं.

2. सनी की 'जाट' को बायकॉट करने की मांग क्यों?

सोशल मीडिया पर सनी देओल की 'जाट' को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर #BoycottJaatMovie ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि 'जाट' में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम यानी लिट्टे (LTTE) को गलत तरीके से दिखाया गया है. मेकर्स ने लिट्टे को एक आतंकवादी ऑर्गनाइज़ेशन के रूप में दिखाया है. इसीलिए 'जाट' को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है.

3.  मेघना गुलज़ार की फिल्म में करीना-पृथ्वीराज

डायरेक्टर मेघना गुलज़ार अपनी अगली फिल्म करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ बनाने वाली हैं. फिल्म का नाम होगा 'दायरा'. ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म अनाउंस करते हुए करीना ने कहा, "मैं तलवार और राज़ी के समय से मेघना के काम की प्रशंसक रही हूं. उनके डायरेक्शन में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है."

4. ऋतिक के बॉडी डबल के साथ 'वॉर 2 ' का शूट?

ऋतिक रोशन की अगली फिल्म 'वॉर 2' होने वाली है. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ''फिल्म का पैच वर्क बॉडी डबल और जूनियर आर्टिस्ट की मदद से शूट कर लिया गया है. ऋतिक अभी भी अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. वो अप्रैल के अंत तक फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे. जब उनकी मेडिकल टीम की तरफ से सब कुछ ओके होगा तभी वो सेट पर वापस लौटेंगे.''

5. श्रीनगर में होगा इमरान की 'ग्राउंड ज़ीरो' का प्रीमियर

18 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का श्रीनगर में प्रीमियर होने जा रहा है. बीते 38 सालों में ये पहला मौका होगा, जब श्रीनगर में किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म में इमरान BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. ये फिल्म उन्हीं के जीवन से इंस्पायर्ड है.

6.  सनी देओल की 'जाट' 50 करोड़ के पार!

सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने अब तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 55 करोड़ की कमाई कर ली है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की इस बात की जानकारी दी है. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने देशभर से 40.25 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. 

 

वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement