The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol says he is nervous on playing Hanuman in Nitesh Tiwari Ramayana

रामायण में हनुमान के रोल को लेकर डर और घबराहट है - सनी देओल

सनी देओल ने बताया कि 'रामायण' के लिए मेकर्स कैसी तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
sunny deol, ramayana, hanuman
'रामायण' का पहला पार्ट 2026 में रिलीज़ होगा.
pic
यमन
16 अगस्त 2025 (Published: 08:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari, Ramayana को ग्लोबल स्केल पर बना रहे हैं. मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म का पहला टीज़र भी रिलीज़ किया. Hans Zimmer और A.R. Rahman के म्यूज़िक से सजे इस प्रोमो ने तगड़ा माहौल बना दिया. प्रोमो के अंत में Ranbir Kapoor के किरदार राम और Yash के किरदार रावण की झलक भी दिखाई गई. फिल्म में Sunny Deol, हनुमान का रोल कर रहे हैं. हाल ही में ज़ूम ने एक इंटरव्यू रिलीज़ किया, जहां सनी ‘रामायण’ पर बातचीत कर रहे हैं. उनसे उस किरदार के बारे में पूछा गया. सनी का कहना था,

मैं वो रोल कर रहा हूं. ये मज़ेदार भी है. एक्साइटिंग भी है. मैं जल्द ही 'रामायण' के लिए शूट भी करूंगा. ये बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है. बहुत खूबसूरत फिल्म. उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है, मैं उसे जल्द ही देखने भी वाला हूं.

आगे बातचीत में सनी से पूछा गया कि क्या उन्हें इस रोल को लेकर कोई घबराहट या डर है. इस पर सनी ने कहा,

घबराहट या डर तो ऐसा फैक्टर है जो आता ही है. वही अच्छी बात भी होती है. तब आपको अपने अंदर से कुछ निकालना होता है कि अब आप क्या करेंगे. आप इस चुनौती का सामना कैसे करेंगे. आपको मौका मिला है. मैं प्रोड्यूसर्स से भी मिला. वो अच्छा काम कर रहे हैं. वो फिल्म में सुपरनैचुरल इफेक्ट लाने वाले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो इफेक्ट हॉलीवुड से कमतर नहीं होंगे.

सनी देओल फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी. साथ ही उनकी फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी रिलीज़ होने वाली है. बताया जा रहा है कि ‘लाहौर 1947’ के कुछ हिस्सों में बदलाव किए जाएंगे, इसलिए फिल्म टल गई. बाकी ‘रामायण’ की बात करें तो इसे दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा, और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.    

वीडियो: सनी देओल की जबरदस्त वापसी, एक्सेल एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देगे

Advertisement