The Lallantop
Advertisement

"'गदर 2' के लिए एक महीने तक उर्दू की क्लासेज लेनी पड़ी"

'गदर 2' में तारा अपने बेटे को बचाने पकिस्तान जाएगा.

Advertisement
gadar 2 sunny deol utkarsh sharma
गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होनी है
pic
अनुभव बाजपेयी
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 02:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gadar 2001 में आई थी. इसमें Sunny Deol और Amisha Patel का बेटा जीते तो आपको याद ही होगा. इस किरदार को निभाया था, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने. अब वो बड़े हो गए हैं. Gadar 2 में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने इसकी तैयारी को लेकर बात की है. उत्कर्ष को Gadar 2 के लिए उर्दू की क्लासेस लेनी पड़ी. ताकि को अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें.  

गदर 2 की स्क्रिप्ट के अनुसार उत्कर्ष की उर्दू दुरुस्त होनी चाहिए थी. इसके लिए उनको एक महीने की उर्दू ट्रेनिंग लेनी पड़ी. उन्होंने अपना उच्चारण सुधारा. उर्दू सिखाने के लिए ऐक्टर शौकत मिर्ज़ा हमेशा सेट पर रहते थे. जब शूट के बीच में ब्रेक होता, उत्कर्ष उनसे उर्दू डायलॉग सीखते और उनके उच्चारण पर भी काम करते. टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में उत्कर्ष कहते हैं:

अगर स्क्रिप्ट की बात करें, तो उसके अनुसार मेरे किरदार की भाषा पंजाबी है. लेकिन मुझे उर्दू भी बोलनी थी, जो कि गलत नहीं हो सकती थी. इसलिए ये बहुत ज़रूरी था कि मैं वो भाषा सीखूं और पूरी ईमानदारी से अपने उच्चारण पर काम करूं. मुझे उम्मीद है, मेरी मेहनत स्क्रीन पर भी दिखेगी. मैं बहुत उत्साहित हूं कि जनता फिल्म देखे और अपना फीडबैक दे.  

'गदर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीज़र से कहानी का कुछ आइडिया भी लगता है. कहानी 1971 के लाहौर में घटेगी. टीजर में ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ दिखता है, जिसे कुचलने की कोशिश तारा करता है. पहली फिल्म में तारा सिंह का किरदार अपनी पत्नी के लिए पाकिस्तान जाता है. कहा जा रहा है, इस बार वो अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएगा. अनुमान ये है कि तारा सिंह का बेटा जीते पाइलेट बन गया है. वॉर के दौरान वो पाकिस्तान में फंस जाता है. इसलिए ही तारा को लाहौर जाना पड़ता है.

'गदर 2' 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी दिन रणबीर कपूर की 'एनिमल' और अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज होनी है. 'एनिमल' और 'गदर 2' दोनों बहुत बड़ी फिल्में हैं. ये एक ही तारीख को टकराएंगी, तो सबका नुकसान होगा. इसलिए कुछ दिन पहले ये बात चल निकली, क्या इन दोनों में से कोई फिल्में पीछे हटेंगी! कुछ दिन पहले ‘गदर 2’ के डायरेक्टर ने अनिल शर्मा ने इससे इनकार किया था. फिर अभी हाल ही में हवा उड़ी कि ‘एनिमल’ को आगे खिसकाया जाएगा. पर ऐसा कुछ नहीं है. फिल्म 11 अगस्त को ही रिलीज होगी. 10 अगस्त को रजनीकांत की 'जेलर' भी रिलीज होनी है. हालांकि ये हिंदी फिल्मों पर कुछ ख़ास असर नहीं डालेगी, पर साउथ में तगड़ा नुकसान करेगी.

वीडियो: सनी देओल की गदर 2, रणबीर की एनीमल और अक्षय कुमार की OMG 2 से टकराने जा रही है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement