The Lallantop
Advertisement

FWICE ने दिलजीत के साथ काम करने को लेकर सनी देओल को नोटिस भेजा

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख कर लोग काफी नाराज़ हैं.

Advertisement
Diljit
FWICE ने पहले दिलजीत को इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की
pic
गरिमा बुधानी
26 जून 2025 (Published: 07:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Coolie में Aamir Khan-Rajinikanth का तगड़ा फेस ऑफ, Ajay की Son Of Sardaar 2 का टीज़र वीडियो आया, स्कॉटलैंड में होगा Shahrukh Khan की King का शूट. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1.  डेनी विलेनव डायरेक्ट करेंगे अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म

जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज़ की अगली फिल्म को 'ड्यून' वाले डायरेक्टर डेनी विलेनव डायरेक्ट करने वाले हैं. एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ ने ये अनाउंसमेंट की है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि आरोन टेलर-जॉनसन, बॉन्ड के रोल के मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, विलन के किरदार के लिए किलियन मर्फी और पेड्रो पास्कल के नामों पर चर्चा चल रही है.

2. 'द सोशल नेटवर्क' के सीक्वल पर काम शुरू

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, 'द सोशल नेटवर्क' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. आरोन सॉर्किन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक के ये 2010 में आई फिल्म 'द सोशल नेटवर्क' का डायरेक्ट सीक्वल नहीं बल्कि उसका फॉलो अप होगा. फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

3.  स्कॉटलैंड में होगा शाहरुख़ की 'किंग' का शूट

शाहरुख खान की 'किंग' का शूट शुरू हो गया है. सुहाना खान और अभय वर्मा ने इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. ज़ूम डॉट कॉम के मुताबिक अब इस फिल्म को बड़े लेवल पर ले जाने की तैयारी हो रही है. जल्द ही सुहाना, शाहरुख और फिल्म की दूसरी टीम स्कॉटलैंड के लिए रवाना होगी. जहां फिल्म का अगला हिस्सा शूट किया जाएगा. टीम यहां करीब 40-50 दिन की शूटिंग करेगी.

4. 'कुली' में आमिर खान- रजनीकांत का तगड़ा फेस ऑफ

लोकेश कनगराज और रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान का कैमियो होने वाला है. पिंकविला की एक खबर में बताया गया है कि वो फिल्म के अंत में 15 मिनट पर स्क्रीन पर आएंगे. जिसमें दोनों के बीच एक तगड़ा फेस-ऑफ दिखाया जाएगा. ये सीन पिक्चर का सबसे बड़ा हाई-प्वॉइंट होगा. इसमें भर-भर के एक्शन और इमोशन्स दिखाई देंगे. इस 15 मिनट के सीन के लिए 10 दिन तक शूटिंग की जाएगी.

5. AA22xA6 के VFX में खर्च होंगे करोड़ों रुपये?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और एटली वाली फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा इसके विज़ुअल इफेक्ट्स पर खर्च किया जाएगा. मेकर्स सिर्फ VFX पर 350 से 400 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं. फिल्म की कहानी मल्टिपल यूनिवर्स में घटेगी. जिसमें अल्लू अर्जुन के कई रोल्स होंगे. इसमें उनके लुक्स भी अलग-अलग होंगे. जिसे बनाने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाएगा.

6. FWICE ने सनी देओल को नोटिस भेजा

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख कर लोग काफी नाराज़ हैं. FWICE ने पहले दिलजीत को इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की और अब 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, सनी देओल और इम्तियाज़ अली को भी नोटिस भेज दिया है. उनका कहना है कि दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जाए. साथ ही इम्तियाज़ की फिल्म से भी उन्हें बाहर किए जाने की मांग की गई है. 

 

वीडियो: 'देशों के बीच लड़ाई...', हानिया आमिर की कन्ट्रोवर्सी पर दिलजीत का पहला रिएक्शन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement