नाइंटीज़ की कई सारी बॉलीवुड फिल्मों का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रहा. ऐसे मामले सामनेआए जब अंडरवर्ल्ड वाले फिल्मों पर पैसा लगाते. और एक्टर्स को धमकी देते कि वो उनफिल्मों में काम करें. सुनील शेट्टी ने हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मेंअंडरवर्ल्ड की दखल पर बात की. बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड वालों के फोन आते. वोउन्हें धमकी देते. कि इस फिल्म में काम करो. इस इवेंट या पार्टी में जाओ. सुनील नेकहा कि वो जब मना करते तो सामने से धमकियां सुनने को मिलती. जवाब में वो भीअंडरवर्ल्ड वालों को गालियां दे दिया करते.