The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Suniel Shetty Calls Hera Pheri a Patriotic Film at Kesari Veer trailer launch

सुनील शेट्टी ने कहा, "हेरा फेरी देशभक्ति फिल्म है" वजह सुनकर जनता लहालोट हो गई

Suniel Shetty ने अपनी फिल्म Kesari Veer के ट्रेलर लॉन्च पर ये बयान दिया था. हालांकि इसके पीछे उन्होंने जो लॉजिक दिया, उसे सुनकर इंटरनेट सकपका गया.

Advertisement
akshay kumar, suniel shetty, paresh rawal, hera pheri,
'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय, सुनील और परेश ने प्रोमो शूट कर लिया है. जल्द ही फिल्म की फुल फ्लेज्ड शूटिंग शुरू होगी.
pic
शुभांजल
1 मई 2025 (Updated: 1 मई 2025, 08:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Suniel Shetty की नई फिल्म आ रही है Kesari Veer. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में सुनील शेट्टी ने Hera Pheri पर बात की. वैसे तो सुनील जहां जाते हैं, उनसे Hera Pheri 3 से जुड़े अपडेट्स मांगे जाते हैं. ऐसी ही एक बातचीत के दौरान सुनील ने ‘हेरी फेरी’ को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है. उन्होंने ‘हेरा फेरी’ को देशभक्ति फिल्म बता दिया. और इसके पीछे की जो वजह उन्होंने बताई, उसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा चल रही है.  

दरअसल हुआ ये कि ‘केसरी वीर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक रिपोर्टर ने सुनील से सवाल पूछा. सवाल ये था कि वो Akshay Kumar के साथ देशभक्ति फिल्म कब करेंगे. इसके जवाब में सुनील ने कहा,

"हेरा फेरी. ये तो देशभक्ति फिल्म है. जो देश को खुश रख सकती है. आज के बच्चों की प्रॉब्लम क्या है ना, वो मेंटली खुश नहीं हैं. हेरा फेरी आप लोगों के लिए है ताकि आप मेंटली खुश रहो!"

इतना कहना था कि चारों तरफ से हंसी और तालियों की आवाजें आने लगीं. हालांकि सुनील यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा,

"हमारे देश में जो कुछ भी है, वो एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी है. हम लोगों को हंसाते हैं, खिलाते हैं. गरीबी में भी हंसते भी हैं और हंसाते भी हैं. और बाबूराव भाई जैसे एक पार्टनर मिल जाए, तो आप पूछना ही मत!"

सुनील ने ‘हेरा फेरी’ को जो देशभक्ति एंगल दिया है, वो लोगों को मज़ेदार लग रहा है. क्योंकि कभी किसी ने उस फिल्म को इस नज़रिए से देखा नहीं था. 'हेरी फेरी' बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक है. सुनील शेट्टी के अलावा इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी 'हेरा फेरी' का पहला पार्ट 2000 में आया था. साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' नाम से इसका सीक्वल बना. मगर तीसरी किश्त को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं थी. 

मगर सोशल मीडिया के दौर में इस फिल्म पर खूब मीम्स बने. फिल्म के तकरीबन हर डायलॉग लोगों को जबानी याद हैं. मीम कल्चर में इस फिल्म की बढ़ती धाक के बाद फैन्स की मांग थी कि ‘हेरा फेरी 3’ भी बननी चाहिए. मेकर्स को लगा कि जब जनता ही ये फिल्म देखना चाहती है, तो इसे बनाया जाना चाहिए. 2017-18 में 'हेरा फेरी 3' अनाउंस हुई. तब इसे अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ बनाया जाना तय हुआ. मगर कई सालों तक ये फिल्म बन न सकी. अब फाइनली खबरें हैं कि फिल्म पर दोबारा काम शुरू हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की OG तिकड़ी लौटेगी. साथ ही डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी भी एक बार फिर प्रियदर्शन को दी गई है. उन्होंने इस फिल्म फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म डायरेक्ट की थी. ‘हेरा फेरी 2’ को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था. उम्मीद है कि ‘हेरा फेरी 3’ 2026 में रिलीज़ हो जाएगी. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: कॉमेडी, उरी में सीरियस रोल और बॉलीवुड अवॉर्ड्स पर परेश रावल क्या बता गए?

Advertisement