The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sujata Mehta shared her experience of meeting Aamir Khan and Shah Rukh Khan

''आमिर खान लोगों को पानी पिलाते थे, शाहरुख तो पहचान में ही नहीं आ रहे थे''

Sujata Mehta ने बताया, Aamir Khan ने उन्हें देखते ही अपनी सीट क्यों छोड़ी थी और Shahrukh Khan ने मिलकर क्या किया था.

Advertisement
Shahrukh Khan, Aamir Khan
शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर थिएटर आर्टिस्ट सुजाता मेहता ने बात की.
pic
मेघना
31 दिसंबर 2024 (Updated: 31 दिसंबर 2024, 02:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थिएटर आर्टिस्ट Sujata Mehta. नाना पाटेकर की फिल्म 'प्रतिघात' में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. ने रिसेंटली अपने थिएटर के दिनों के बारे में बातें की. उन्होंने Aamir Khan के थिएटर के दिनों के बारे में भी कई किस्से सुनाए. साथ ही Shahrukh Khan से मिलने का एक्सपीरिएंस भी शेयर  किया.  

सुजाता मेहता ने 'यतीम' और 'कंवरलाल' जैसी फिल्मों में काम किया है. सुजाता ने सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत और जितेन्द्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान से मिलने का किस्सा बताया.

हिंदी रश से बात करते हुए सुजाता ने कहा,

''आमिर खान उस वक्त ट्रेनिंग ले रहे थे जब मैं थिएटर किया करती थी. वो उस वक्त बैकस्टेज काम किया करते थे. यहां तक कि वो बैकस्टेज लोगों को पानी पिलाया करते थे. उन्हें बहुत शुरुआती समय से ट्रेनिंग दी गई थी. इतने सालों बाद भी वो अभी अपनी जड़ें नहीं भूले हैं. एक बार जब मैं पृथ्वी थिएटर गई थी तो वो अपनी सीट से उठे और मुझे वैसा ही सम्मान दिया जैसा धर्मेंद्र को सम्मान दिया.''

सुजाता मेहता ने शाहरुख खान से मिलने का भी एक्सपीरिएंस बताया,

''मैं एक बार शाहरुख खान से फिल्म सिटी में मिली था. वो उस वक्त बहुत सामान्य लग रहे थे. मैं  उन्हें देखकर पहचान ही नहीं पाई कि वो शाहरुख खान है. मैं भी वहां शूट कर रही थी. उन्होंने मुझे देखा और पहचान गए. मुझसे बात की. मैं दूसरी बार भी उनसे मिली महबूब स्टूडियो में. वो बहुत हार्ड वर्किंग और बहुत डाउन टू अर्थ हैं.''

सुजाता ने ये भी बताया कि वो शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. कई सारे टीवी शोज़ में भी नज़र आई हैं. उनका साल 2013 में आया शो Saraswatichandra खूब पॉपुलर हुआ था.

ख़ैर, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'किंग' में नज़र आने वाले हैं. पहले खबर थी किये फिल्म सुजॉय घोष बनाएंगे. मगर हाल ही में नई रिपोर्ट आई. जिसमें पता चला कि अब किंग को 'पठान' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे. उधर आमिर खान की बात करें तो वो अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के ऊपर काम कर रहे हैं. जिसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: एटली ने शाहरुख खान की जवान 2 और वरुण धवन की बेबी जॉन क्रॉसओवर पर क्या कहा?

Advertisement