The Lallantop
Advertisement

फिल्म पर बात करते हुए बोले सुधीर मिश्रा- 'शाइनी आहूजा का करियर खा गई अफवाह'

सुधीर मिश्रा की नई फिल्म आ रही है 'अफवाह'. इसी सिलसिले में बात करते हुए सुधीर ने बताया कि अफवाह कितनी खतरनाक चीज़ होती है.

Advertisement
sudhir mishra, shiney ahuja, afwaah,
एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर शाइनी आहूजा के साथ सुधीर मिश्रा.
font-size
Small
Medium
Large
4 मई 2023 (Updated: 4 मई 2023, 15:18 IST)
Updated: 4 मई 2023 15:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sudhir Mishra की नई फिल्म आ रही है Afwaah. फिल्म में Nawazuddin Siddiqui और Bhumi Pednekar लीड रोल्स कर रहे हैं. बीते दिनों आए ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के सिलसिले में सुधीर मिश्रा ने एक इंटरव्यू दिया. इमसें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात की. और बताया कि अफवाह इतनी खतरनाक चीज़ है, जो लोगों का करियर खा सकती है. जैसे एक्टर Shiney Ahuja.

hazaron khwahishein aisi,
‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ के पोस्टर पर के.के. मेनन, चित्रांगदा सिंह और शाइनी आहूजा.

सुधीर मिश्रा ने टाइम्स के साथ 'अफवाह' पर बातचीत करते हुए कहा कि ये फिल्म 'इस रात की सुबह नहीं' वाले जोन की है. मगर उस फिल्म से एक कदम आगे. ये आज के दौर में घटती है. और उन्हीं मसलों पर बात करती है, जिससे हम दो-चार होते हैं. मगर ये कहानी जिस तरह के कही गई है, वो काफी सार्वभौमिक तरीका है. क्योंकि इस कहानी के किरदार जिस सिचुएशन में फंसे हैं, वो अफवाह की वजह से तैयार हुई है. सुधीर कहते हैं-

''मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी. मुझे लगता कि उन्हें अच्छी लगेगी. ये थ्रिलर है, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं. एक तय समय में घटने वाली कहानी, जिसके तीन नायकों के रोल्स भूमि पेडणेकर, सुमित व्यास और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किए हैं. वो लोग एक ऐसी मुसीबत में फंस गए हैं, जो उनकी बनाई हुई नहीं है. इसमें प्लॉट का एक और सिरा है, जो शारिब हाशमी ने निभाया है. वो एक बेवकूफ किरदार है, जो अपनी आंखें मूंदकर अपने मालिक की हर बात मानता है.'' 

सुधीर मिश्रा का लल्लनटॉप इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं-

सुधीर मिश्रा से पूछा गया कि 'अफवाह' से किस किस्म की फिल्म होने की उम्मीद लेकर जाया जाए. क्या ये 'हज़ारो ख़्वाहिशें ऐसी' और 'धारावी' जैसी पॉलिटिकल फिल्म है, या कुछ और सीन है. इसके जवाब में सुधीर ने कहा-

''मैं ये नहीं कहूंगा. हालांकि इस कहानी में भी एक किरदार नेता का है. मगर फिल्म का जो प्लॉट है, उसका पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं. इस फिल्म में अफवाह का इस्तेमाल रूपक के तौर पर किया गया है. आज का जो सोशल मीडिया वाला दौर है, यहां अफवाह आग की तरह फैलती है. ये लोगों की रेप्यूटेशन खराब कर सकती है. इसने शाइनी आहूजा का करियर बर्बाद कर दिया.'' 

शाइनी ने सुधीर की ही फिल्म 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' से अपना फिल्म करियर शुरू किया था. 2009 में शाइनी की हाउसहेल्प ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में 19 साल की महिला अपने आरोपों से मुकर गई. मगर कोर्ट ने माना कि उन्होंने प्रेशर में आकर ऐसा किया है. 2011 में कोर्ट ने शाइनी आहूजा को 7 साल की जेल की सज़ा सुना दी थी. शाइनी की आखिरी फिल्म थी 'वेलकम बैक', जो 2015 में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: सुधीर मिश्रा की सुझाई ये 11 फिल्में और सीरीज घर बैठे देख डालिए

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement