The Lallantop
Advertisement

'स्त्री 2' वाले सरकटा ने 'कल्कि' में सबसे अहम रोल किया और किसी को खबर तक नहीं हुई!

Stree 2 में सरकटा का रोल करने वाले Sunil Kumar ने बताया कि Amitabh Bachchan उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए क्यों आए.

Advertisement
stree 2 sarkata amitabh bachchan
'कल्कि' में रोल करने के बाद सुनील कुमार के दोस्तों ने कहा कि ऐसा रोल करने का क्या फायदा हुआ.
pic
यमन
29 अगस्त 2024 (Updated: 30 अगस्त 2024, 07:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor और Pankaj Tripathi की फिल्म Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा पीट रही है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 15 दिनों में करीब 425 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की रिलीज़ के बाद से कास्ट से जुड़े लोग लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. मेकर्स ने लंबे समय तक ये बात छुपा कर रखी थी कि फिल्म में सरकटा का रोल किसने किया है. हालांकि रिलीज़ के बाद ये साफ हो गया कि Sunil Kumar ने वो किरदार निभाया था. बाकी एक्टर्स की तरह सुनील भी मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD का भी हिस्सा थे. 

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में सुनील ने बताया कि उनकी हाइट की वजह से उन्हें साउथ की फिल्मों से ऑफर आने लगे थे. उनका कद 7 फीट 7 इंच है. इसी के चलते उन्हें ‘कल्कि’ ऑफर की गई. सुनील ने बताया कि वो फिल्म में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल थे. उन्होंने आगे बताया,

मेरा पूरा परिवार बहुत उत्साहित था क्योंकि हम सभी अमिताभ बच्चन के फैन्स हैं. और यहां मैं उनके बॉडी डबल का रोल कर रहा था. शूट में भी बहुत मज़ा आया क्योंकि मुझे काफी स्टंट करने को मिले थे.

 सुनील ने ‘कल्कि’ के सेट पर अमिताभ से हुई पहली मुलाकात को भी याद किया. उन्होंने बताया,

वो सेट पर मेरा पहला दिन था और जैसे ही मैं वहां पहुंचा, अमिताभ सर और प्रभास सर पास में बैठे थे. मैं अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार हो रहा था, हार्नेस पहन रहा था और तभी अमिताभ सर ने मेरी तरफ देखा. वो मेरे पास आए और कैमरापर्सन से फोटो खींचने को कहा. हंसते हुए उन्होंने कहा, ‘सभी मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया’. 

‘कल्कि’ में सिर्फ सुनील की हाइट का इस्तेमाल किया गया. उनके चेहरे पर अमिताभ का चेहरा सुपर-इम्पोज़ कर दिया गया. इस वजह से फिल्म में किसी भी पॉइंट पर उनका चेहरा नज़र नहीं आता. सुनील बताते हैं कि शुरुआत में उनके कुछ दोस्तों ने कहा कि ऐसा रोल का फायदा ही क्या हुआ, जब किसी को पता ना चले कि ये काम तुमने किया है. लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि ‘स्त्री 2’ में उन्हें क्रेडिट दिया गया, और साथ ही डायरेक्टर अमर कौशिक ने उनके बारे में बात भी की. 

ये भी पढ़ें- जानबूझकर गाड़ी के सामने आई महिला ने किया एक्सीडेंट का ड्रामा, वीडियो देख यूजर्स बोले- स्त्री 3

बाकी अगर ‘स्त्री 2’ की बात करें तो ये साल 2024 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी है. 15 अगस्त को ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों के सामने रिलीज़ होने पर भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा.              
 

वीडियो: 'जोकर बना दिया, ऐसा क्यों...', कल्कि में प्रभास के रोल पर क्या बोल गए अरशद वारसी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement