The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • stree 2 box office collection day two starring shraddha kapoor rajkummar rao pankaj tripathi

'स्त्री 2' बम्पर कमाई के बाद दूसरे दिन मुंह के बल गिरी!

दूसरे दिन Stree 2 को तगड़ा झटका लगा है. कमाई के मामले में उम्मीद से बहुत नीचे पहुंच गई फिल्म, पर इसने बिग बजट की एक फिल्म का रिकॉर्ड तब भी तोड़ डाला है.

Advertisement
stree 2 box office collection day two
'स्त्री 2' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है.
pic
मेघना
17 अगस्त 2024 (Updated: 17 अगस्त 2024, 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Stree 2 ने पहले दिन की कमाई से बवंडर ला दिया था. पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए इसने करीब 51 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. जिसमें पेड-प्रीव्यूज़ के नंबर जोड़ लिए जाएं तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 60 करोड़ रुपए पहुंच गया था. मगर फर्स्ड डे पर इतना तगड़ा कलेक्शन करने के बाद दूसरे दिन फिल्म मुंह भड़ाके गिर गई. भयंकर बज़, भयंकर एडवांस बुकिंग होने के बाद भी पिक्चर की कमाई में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की 'स्त्री 2' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसका वर्ड ऑफ माउथ भी काफी अच्छा है. मगर इसके बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 31.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'स्त्री 2' ने दो दिन प्लस पेड-प्रीव्यूज़ से कुल 91.7 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. वहीं इसने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस किया है. पूरी दुनिया से इसने दो दिनों में 125 करोड़ रुपए की कमाई की है. ओवरसीज़ मार्केट में इसने 15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

हालांकि दूसरे दिन पिक्चर की इतनी कम कमाई होने का कारण ये भी रहा कि ये वर्किंग डे था. लोगों के ऑफिस खुल गए. वैसे भले ही 'स्त्री 2' ने दूसरे दिन कम कमाई की हो मगर इसने सनी देओल की बिग बजट फिल्म 'गदर 2' का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है. 'गदर 2' भी पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. इसने दो दिनों में 83.1 करोड़ रुपए कमाए थे. 'स्त्री 2' इससे कहीं ज़्यादा आगे चल रही है.

दिनेश विजन की इस फिल्म की कमाई में एक और बार उछाल आएगा शनिवार और रविवार को. साथ ही सोमवार को भी रक्षाबंधन की छुट्टी है. इस तीन दिन के लंबे वीकेंड का फायदा 'स्त्री 2' को मिलेगा ये तो तय है. वैसे 'स्त्री' के पहले पार्ट को भी इतना ही प्यार मिला था. मगर दूसरे पार्ट पर तो जनता हाथ खोलकर प्यार लुटा रही है.

'स्त्री 2' के साथ बड़े पर्दे पर बहुत सारी फिल्में उतारी गई हैं. पहली अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में'. जिसने दो दिनों में सिर्फ 7.1 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं दूसरी फिल्म है जॉन अब्राहम की 'वेदा'. जिसने दो दिनों में 8.1 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. इसके अलावा चियां विक्रम की 'तंगलान' और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'डबल स्मार्ट' भी बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है.

ख़ैर, हमने 'स्त्री 2', 'खेल-खेल में' और 'वेदा' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने 'पठान', 'वॉर', 'एनिमल', 'कल्कि 2898 AD'को पछाड़ा

Advertisement