The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SSMB29: SS Rajamouli Locks Tanzania As New Shoot Location For Mahesh Babu

तंज़ानिया में 200 लोगों की टीम के साथ शूट होंगे SSMB29 के धांसू एक्शन सीन

साउथ अफ्रीका और तंज़ानिया की रेकी की थी टीम ने, राजामौली को तंज़ानिया मुफ़ीद लगा.

Advertisement
SS Rajamouli and Mahesh Babu, Mahesh Babu
पहले फिल्म के ये सीक्वेंस साउथ अफ्रीका में शूट होने वाले थे.
pic
अंकिता जोशी
29 जुलाई 2025 (Published: 07:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 के एक्शन सीन कहां शूट होंगे? Rajinikanth स्टारर Coolie का ट्रेलर कब आएगा? Mahavatar Narsimha ने चार दिन में ही कौन सा नया रिकॉर्ड बना लिया? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# तंज़ानिया में शूट होगी SSMB29 की एक्शन सीक्वेंस

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की एक्शन सीक्वेंसेज़ की शूटिंग तंज़ानिया में होगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ टीम ने साउथ अफ्रीका और तंज़ानिया, दोनों की रेकी की थी. राजामौली को तंज़ानिया बेहतर लगा. यहां 200 लोगों की टीम पांच हफ्तों में एक्शन सीन शूट करेगी. ये फिल्म 25 मार्च, 2027 को रिलीज़ होगी. 

# 2 अगस्त को आएगा रजनीकांत की 'कुली' का ट्रेलर

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. फिल्म में ज़रूरी किरदार निभा रहे एक्टर्स इसमें नज़र आ रहे हैं. पोस्टर रिलीज़ के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च की डेट भी अनाउंस कर दी है. ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'ब्लड ऑन स्नो' में पिलो अस्बेक की एंट्री

डायरेक्टर कैरी फुकुनागा 'ब्लड ऑन स्नो' नाम की क्राइम थ्रिलर बना रहे हैं. बेनेडिक्ट कम्बरबैच, आरोन टेलर-जॉनसन के बाद अब 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर पिलो अस्बेक भी इसमें कास्ट किए गए हैं. ये फिल्म जो नेस्बो के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है.

# 'महावतार नरसिम्हा' बनी सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म

रिलीज़ के बाद तीन दिन में ही 'महावतार नरसिम्हा' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक चौथे दिन 6.1 करोड़ रुपये कमाकर इसने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है. चार दिन में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 21.95 करोड़ कमा लिए हैं. इसे अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है.

# आमिर के बुलावे पर ही पहुंचे थे 25 IPS ऑफिसर्स

आमिर खान के घर पर 25 IPS ऑफिसर्स के पहुंचने की ख़बर ख़ूब वायरल हुई. लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए. आमिर खान की टीम ने स्पष्ट किया है कि उन्हें खुद आमिर ने ही बुलाया था. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक वो एक ही बैच के आईपीएस ट्रेनी हैं. वो सब आमिर खान से मिलना चाहते थे. इसलिए आमिर ने उन्हें घर पर इन्वाइट किया था.

# YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्मों को जोड़ेगी एक शपथ

'वॉर 2' के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और Jr NTR शपथ लेते हैं कि उनके लिए 'इंडिया फर्स्ट' यानी देश सबसे पहले है. फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने बताया है कि ये शपथ YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्मों की कनेक्टिंग लिंक होगी. बिज़ एशिया लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक़ YRF स्पाय यूनिवर्स के बाकी कैरेक्टर्स भी ऐसी ही शपथ लेते नज़र आएंगे. बकौल राघवन, इससे फिल्म का प्लॉट पता नहीं लगेगा और स्पाय कैरेक्टर्स आपस में कनेक्टेड भी नज़र आएंगे.

वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू

Advertisement