The Lallantop
Advertisement

महेश बाबू और राजामौली की SSMB29 का सीक्रेट पृथ्वीराज सुकुमारन ने बता दिया

पृथ्वीराज सुकुमारन ने राजामौली की फिलमेकिंग स्टाइल और SSMB29 के ग्रैंड स्केल के बारे में बात की.

Advertisement
Prithviraj sukumaran, Mahesh Babu
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि SSMB29 कितने बड़े स्केल पर बनेगी.
pic
अंकिता जोशी
25 जुलाई 2025 (Published: 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 Trailer देखकर लोग क्या बोले? Saiyaara ने सात दिन में कितना कलेक्शन किया? Mohit Suri ने Sandeep Reddy Vanga के लिए थैंक्यू पोस्ट क्यों लिखी? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# सुकुमारन ने बता दिया SSMB29 का सीक्रेट

पृथ्वीराज सुकुमारन ने SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के बारे में नई बातें बताई हैं. मिड-डे के इंटरव्यू में सुकुमारन ने कहा, "राजामौली की फिल्मों में सीनिक ब्यूटी और बहुत बड़े बैकड्रॉप होते हैं. ये फिल्म भी इतने ही बड़े स्केल पर बन रही है." महेश बाबू के साथ सुकुमारन भी फिल्म में नज़र आएंगे. ये 25 मार्च 2027 को रिलीज़ होगी.

24 अप्रैल को आएगी माइकल जैक्सन की बायोपिक

माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' की रिलीज़ डेट बार-बार टली. पहले ये अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ख़बर है कि ये 26 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी. इसमें माइकल जैक्सन का कैरेक्टर उनके भतीजे जाफ़र जैक्सन ने निभाया है. डायरेक्टर एंट्वॉन फ्यूक्वा हैं.

# 'वॉर 2' का ट्रेलर देख लोग बोले - “ग़लत कास्टिंग हो गई”

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर फाइनली आ गया है. इसमें ऋतिक रोशन और Jr NTR का फेसऑफ तो है ही, मगर इसने दोनों एक्टर्स के फैन्स के बीच अलग ही जंग छेड़ दी है. ऋतिक के एक फैन ने लिखा - "ट्रेलर में कबीर है, जो अटेंशन खींचता है. उस किरदार की इमोशनल डेप्थ बांध लेती है. ऋतिक ने कमाल की रेंज दिखाई है. क्या परफॉर्मेंस है.'' वहीं जूनियर NTR के फैन ने लिखा- "पूरे ट्रेलर को टाइगर Jr. NTR ने बांधकर रखा है.'' जबकि कुछ लोग Jr. NTR को फिल्म में मिसफिट बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा - "मज़ा नहीं आया भाई, आप तो अच्छे लगे, मगर Jr. NTR की कास्टिंग गलत हो गई." वहीं, कुछ लोगों को VFX पसंद नहीं आए. एक यूज़र ने लिखा- ''ये सीन 2025 का सबसे ज़्यादा ट्रोल किया जाने वाला सीन होगा. स्पीडबोट फॉर्मूला रेस ट्रैक पर गलत साइड से घुस गई है! इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये Asphalt Mobile गेम्स हो." ट्रेलर पर तो मिक्स्ड रिएक्शन आए हैं. फिल्म कैसी होगी ये 14 अगस्त को पता लगेगा.

# नए कॉमेडियंस मेरे सामने नहीं टिक पाएंगे : जॉनी लिवर

जॉनी लिवर ने कॉमेडी में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल की आलोचना की है. कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा कि ये सब हॉलीवुड की नकल के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा - "अगर हम डबल मीनिंग बातें करने लगे, तो इन नए लोगों की औकात नहीं कि हमारे सामने टिक सकें."

# 'सैयारा' ने सात दिन में कमाए 175 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' ज़़बरदस्त परफॉर्म कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 7 दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 175.25 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 240 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. लोगों में फिल्म का क्रेज़ देखते हुए इसके शो भी बढ़ा दिए गए हैं.

# मोहित सूरी ने वांगा के लिए लिखी थैंक्यू पोस्ट

'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी ने ट्विटर पर संदीप रेड्डी वांगा के लिए थैंक्यू पोस्ट लिखी. उनका कहना है कि 'सैयारा' में भरोसा जताने वाले पहले इंसान वांगा ही हैं. दरअसल संदीप रेड्डी वांगा ने 'सैयारा' के रिलीज़ के पहले 9 जुलाई को 'सैयारा' की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया था. इसी के लिए मोहित सूरी ने अपनी पोस्ट में उन्हें थैंक्यू कहा, और खुद को उनका फैन बताया.

वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!

Advertisement