The Lallantop
Advertisement

"टाइगर 3 एक रॉक सॉलिड फिल्म है" - श्रीधर राघवन

श्रीधर ने बताया कि 'टाइगर 3' पहले वाली फिल्मों से बेहतर होने वाली है.

Advertisement
tiger 3 salman khan
'टाइगर 3' इसी साल रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
2 फ़रवरी 2023 (Updated: 2 फ़रवरी 2023, 02:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की सभी ज़रूरी खबरों का एक तय अड्डा, द सिनेमा शो:

#1. ट्वीट की वजह से ज़ैकरी लीवाय को निकालेंगे?

‘शैज़म’ के एक्टर ज़ैकरी लीवाय ने ट्वीट किया था कि वो फाइज़र वैक्सीन को खतरा मानते हैं. इसके बाद खबरें चली कि उन्हें DC स्टूडियो निकालने वाला है. हालांकि ऐसा नहीं होगा. DC स्टुडियोज़ के बॉस जेम्स गन ने कहा कि ऐसे मतभेद के लिए एक्टर्स को निकाला नहीं जा सकता. अगर नैतिक स्तर पर कुछ गलत कहा हो तभी एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 
 

#2. आर्यन जल्द अपनी सीरीज़ के लिए OTT तय करेंगे

शाहरुख के बेटे आर्यन एक वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं. इसे वो लिखेंगे भी और डायरेक्ट भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन ने अभी तक ये तय नहीं किया कि ये सीरीज़ किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. वो सीरीज़ का काम पूरा हो जाने के बाद ही ये फैसला लेना चाहते हैं. 

#3. 24 मार्च को आएगी राजकुमार-भूमि की फिल्म ‘भीड़’

राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उनके साथ फिल्म में आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी होंगे. फिल्म को बनाया है अनुभव सिन्हा ने.  

#4. “टाइगर 3 एक रॉक सॉलिड फिल्म है” – श्रीधर राघवन

‘टाइगर 3’ के स्क्रीनप्ले राइटर श्रीधर राघवन ने हाल ही में पिंकविला से बात की. उन्होंने कहा कि ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ में लोगों को जो पसंद आया था, ‘टाइगर 3’ में उससे बेहतर मिलेगा. ये एक अच्छी और मज़बूत फिल्म है. श्रीधर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ साल पहले ही पूरी हो चुकी थी. उनके मुताबिक लोगों को ये फिल्म ज़रूर पसंद आएगी.

#5. 28 जुलाई को रिलीज़ होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अब 28 जुलाई, 2023 को रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 28 अप्रैल को आने वाली थी. फिल्म को करण जौहर ने बनाया है. 

#6. 22 फरवरी को प्राइम पर आएगी विजय की फिल्म ‘वारिसु’

थलपति विजय की हालिया रिलीज़ ‘वारिसु’ 22 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. 13 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसने दुनियाभर में करीब 201 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

वीडियो: सलमान और शाहरुख 'टाइगर 3' का भीषण एक्शन सीक्वेंस कब शूट करेंगे, पता चला है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement