The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • sonu nigam meets raju kalakar who went viral for dil par chalayee chhuriyan song

'दिल पे चलाई छूरियां' वाले सिंगर राजू से मिले सोनू निगम, लोग बोले - किस्मत हो तो ऐसी

सोनू निगम ने हिंट दिया है कि सिंगर राजू, 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने के नए वर्जन को रिलीज़ करने वाले हैं.

Advertisement
sonu niham meets raju kalakar
सोनू निगम खुद भी राजू के पत्थरों को बजाने और उससे गाने की धुन निकालने की कोशिश करते दिखे.
pic
मेघना
12 जुलाई 2025 (Updated: 12 जुलाई 2025, 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भयंकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 30 साल पहले आई फिल्म Bewafa Sanam का गाना Dil Pe Chalai Churiya गाते और पत्थर के दो टुकड़ों को बजाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस गाने को गाने वाले सिंगर Raju Bhatt उर्फ Raju Kalakaar अपने इसी वायरल वीडियो की वजह से रातों-रात सेंसेशन बन गए. अब इस गाने के ओरिजनल सिंगर यानी  Sonu Nigam ने भी राजू से मुलाकात की. जिसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

सोनू निगम ने टी-सीरीज़ के साथ कोलैबरेट करके अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गा रहे हैं. उनके साथ राजू भी पत्थर बजाकर उस गाने को गाते दिखाई दे रहे हैं. कुछ वीडियोज़ में सोनू निगम खुद उस दो पत्थर के टुकड़ों को बजाकर गाने की धुन निकालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो में सोनू निगम ने ये हिंट भी दिया है कि राजू इसी गाने के नए वर्जन को लाने वाले हैं.

सोनू निगम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

''आप इस गाने को अभी तक गुनगुना रहे हैं...अब इसे सुनने के लिए तैयार हो जाइए. इस सोमवार को कुछ बहुत स्पेशल आने वाला है...''

सोनू के इसी कैप्शन को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि राजू के साथ टी-सीरीज़ ने कोई नया प्रोजेक्ट बनाया है. या तो इसी गाने को लेकर या उनके पत्थर बजाने की कला को लेकर कोई गाना रिकॉर्ड किया गया है. जिसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. राजू का सोनू निगम के साथ वीडियो और टी-सीरीज़ के साथ कोलैबरेशन देखकर जनता खासी खुश है. कुछ लोग राजू को लकी बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि राजू की लॉटरी लग गई हैं. कुछ कह रहे हैं कि इसे कहते हैं सड़क से उठाकर स्टार बनाना. कुछ लोग इंटरनेट को शुक्रिया कर रहे हैं, कि अब असली टैलेंट लोगों के बीच पहुंच रहा है.

वैसे, ये पहली बार नहीं हुआ है कि इंटरनेट से वायरल होकर कोई सेंसेशन बन गया हो. इससे पहले भी रानू मंडल, ढिंचैक पूजा और कच्चा बादाम वाले सिंगर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद कई बड़े स्टार्स ने इन कलाकारों को मौका दिया. अब राजू इस मौके को कैसे भुनाते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.

राजू की वीडियोज पर आज कई मिलियन व्यूज हैं. रेमो डी'सूजा समेत कई इंफ्लुएंसर्स ने उनकी आवाज पर रील भी बनाए. इसी वजह से उन्हें लोगों के बीच बड़ी तेजी से पहचान मिली. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आज लाखों फॉलोवर्स हैं. 

वीडियो: सोनू निगम के बीच कार्यक्रम से चले गए सीएम-अधिकारी, सिंगर ने वीडियो जारी कर क्या कहा?

Advertisement