सलमान खान के बचाव में उतरीं सोमी अली, बोलीं- "उनकी तरफ से मैं माफी मांगती हूं"
Salman Khan से शादी करने के लिए Somy Ali अमेरिका से इंडिया आ गई थीं. जान लेने की धमकियों के बीच उन्होंने कहा, वो कभी नहीं चाहेंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े.

कुछ दिनों पहले Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. अब इस मामले में सलमान खान की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali ने बात की है. उन्होंने सलमान को सपोर्ट करते हुए कि जिन मुश्किलों से वो गुज़रे हैं, वो कोई भी डिज़र्व नहीं करता. वो नहीं चाहेंगी कि किसी के साथ वो भी चीज़ें हों, जो सलमान के साथ हुई या हो रही हैं. सोमी ने बताया कि सलमान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बारे में सुनकर वो घबरा गई थीं. सोमी वही एक्टर हैं, जिन्होंने सलमान की पहली फिल्म Maine Pyar Kiya देखने के बाद उनसे शादी करने के लिए अमेरिका से इंडिया आ गई थीं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा,
“सलमान खान के साथ जो अभी हो रहा है, मैं नहीं चाहूंगी कि ये किसी दुश्मन के साथ भी हो. सलमान जिस दौर से गुज़रे हैं, वो केवल वही समझ सकते हैं. मेरी दुआएं उनके साथ हैं. चाहे कुछ भी हो गया हो, वो बीत गया. मैं कभी भी ये नहीं चाहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसा हो. चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या फिर मेरा कोई पड़ोसी.”
सोमी अली ने इस बातचीत में आगे कहा,
“मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान और उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. जब मुझे और मेरी मां को इस घटना के बारे में पता चला, तो हम हैरान रह गए थे. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे. हर कोई अपनी इमेज को लेकर सजग है. वो चाहे आप हों, मैं हूं, सलमान हों, शाहरुख हों या फिर कोई और. उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा. मेरा अभी फोकस इस बात पर है कि वो किस दौर से गुज़र रहे हैं. वो जिन परिस्थियों से गुज़र रहे हैं, वो कोई भी डिज़र्व नहीं करता है.”
गोलीबारी केस में 5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
सलमान खान मुंबई के बांद्रा इलाके में बने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. 14 अप्रैल के दिन उनके घर के बाहर गोलीबारी हुई. शूटर्स ने कई राउंड फायर किए और वहां से भाग गए. गोलीबारी की घटना पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा था. इस घटना के कुछ ही देर बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस के भाई अनमोल ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस केस में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें से एक आरोपी अनुज थापन ने हिरासत में रहते हुए आत्महत्या कर ली. हालांकि अनुज के परिवार का आरोप है कि उसे मारा गया है.
‘सिकंदर’ की शूटिंग में जुटेंगे सलमान
सलमान खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदन्ना नज़र आने वाली हैं. ‘सिकंदर’ को ‘गजनी’ वाले ए.आर. मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. खबरें हैं कि मई या जून से सलमान इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. ‘सिकंदर’, ईद 2025 पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘द बुल’ में भी काम करने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. ‘द बुल’ को ‘शेरशाह’ बनाने वाले विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा सलमान ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. खबरें हैं कि वो सूरज बड़जात्या के साथ भी एक फिल्म में काम कर सकते हैं. इसके अलावा ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ भी उनके खाते में पड़ी हुई है.
वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' की शूटिंग डेट्स पता चल गई , एक बड़ा ट्विस्ट भी है