The Lallantop
Advertisement

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीज़न 2 से टीवी पर वापस लौट रही हैं स्मृति ईरानी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी का सबसे सुपरहिट शो था. इसकी टीआरपी हमेशा दोहरे अंकों में रही. अब ये शो दोबारा टीवी पर लौट रहा है.

Advertisement
smriti irani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
स्मृति ने तुलसी विरानी के किरदार में लगातार 5 साल तक बेस्ट एक्ट्रेस-पॉपुलर का इंडियन टीवी अकेडमी अवॉर्ड जीता था.
pic
शुभांजल
8 जुलाई 2025 (Updated: 8 जुलाई 2025, 04:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi अपने समय का सबसे पॉपुलर सीरियल था. 2000 से 2008 के बीच स्टार प्लस का ये डेली सोप लगातार 7 सालों तक TRP के मामले में टॉप पर रहा. Ekta Kapoor के प्रोडक्शन में बने इस सीरियल ने Smriti Irani को घर-घर में पहचान दिला दी थी. कुछ समय पहले अनाउंसमेंट हुई थी कि मेकर्स इसका दूसरा सीजन लाने वाले हैं. इसमें OG कास्ट स्मृति और Amar Upadhay की वापसी की भी खबरें भी आईं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इन्हें महज एक अफवाह बताया गया. मगर ताजा अपडेट ये है कि तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी दोबारा लौट रही है. 7 जुलाई को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला प्रोमो रिलीज़ हो चुका है.   

स्टार प्लस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस सीरियल का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इसमें दिखता है कि हाइवे किनारे के बने ढाबे पर एक परिवार बैठा है. इस दौरान टीवी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल सॉन्ग बजता है. उसे सुनकर वो आदमी भी गुनगुनाने लगता है. ये देख उसकी पत्नी काफी सरप्राइज हो जाती है. उसे लगता है कि उसके पति को ये गाना अब तक कैसे याद है. इससे ये बताने की कोशिश की जाती है कि 25 साल बाद भी इस सीरियल की रिकॉल वैल्यू मजबूत बनी हुई है.   

ख़ैर, फिर उनका बेटा बताता है कि ये सीरियल वापस टीवी पर लौटने वाला है. मगर मां को यकीन नहीं होता. उनके जेहन में कई सवाल कौंधते हैं. मसलन, क्या स्मृति ईरानी के पास इतना वक्त होगा कि वो टीवी सीरियल में काम कर पाएं. क्योंकि अब पॉलिटिक्स में जा चुकी हैं. 

और फिर फोर्थ वॉल ब्रेक करके स्मृति ईरानी दर्शकों से रूबरू होती हैं. अपने उसी पुराने अवतार में. खुलते हुए दरवाजे की उसी पुरानी वाइब के साथ. बताती हैं कि वो वापस टीवी पर लौटने वाली हैं. दर्शकों के साथ अपना 25 साल पुराना रिश्ता निभाने. आगे प्रोमो में बताया जाता है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीज़न 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आएगा. साथ ही इसे जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. खबरें ये भी हैं कि इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जीतेंद्र कैमियो करने वाले हैं. क्योंकि इस शो की प्रोड्यूसर उनकी बिटिया एकता कपूर ही हैं. 

जहां तक ओरिजिनल शो की बात है, तो साल 2000 में प्रीमियर होने के कुछ ही समय में टीवी का सबसे हिट शो बन गया था. स्मृति ने तुलसी विरानी के किरदार में लगातार 5 साल तक बेस्ट एक्ट्रेस-पॉपुलर का इंडियन टीवी अकेडमी अवॉर्ड जीता था. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इतना सक्सेसफुल शो था कि इसकी TRP हमेशा डबल डिजिट्स में रही. शो में स्मृति और अमर उपाध्याय के अलावा रोनित रॉय, मंदिरा बेदी, इन्दर कुमार, जया भट्टाचार्य और सुधा शिवपुरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. 8 साल तक चले इस शो में कुल 1833 एपिसोड्स थे. अपने समय में ये शो इतना पॉपुलर था कि अनुराग कश्यप ने अपनी शाहकार 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के ओपनिंग सीन में इसे जगह दी. 

वीडियो: स्मृति ईरानी ने सुनाया वो किस्सा, जब मिसकैरेज के बाद वो क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' शूट करने गईं थीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement