The Lallantop
Advertisement

रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' का दनदनाता हुआ ट्रेलर आ गया है

शादी के बाद ये रणवीर सिंह की पहली फिल्म होगी.

Advertisement
Img The Lallantop
'सिंबा' में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल्स कर रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं रोहित शेट्टी.
pic
श्वेतांक
3 दिसंबर 2018 (Updated: 3 दिसंबर 2018, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रणवीर सिंह की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर आ गया है. एक्शन, रोमैंस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म से आप तीन चीज़ें एक्सपेक्ट कर सकते हैं- एंटरटेनमेंट-एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. साथ में महिलाओं से जुड़ा एक बड़ा मसला भी इस फिल्म में उठाया गया है. रणवीर सिंह पिछले कई दिनों से सीरियस फिल्म और किरदार किए जा रहे थे. अब जाकर उन्होंने अपने तरह की फिल्म की है. आइए जानते हैं कि फिल्म की संभावित कहानी क्या होने वाली है.
बेसिक स्टोरी
फिल्म एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है, जिसने पुलिस डिपार्टमेंट पैसे कमाने के लिए जॉइन किया है. वो मजे में घूस लेकर काम कर रहा है. तभी उसकी ज़िंदगी में एक लड़की आती है, जिसे वो अपनी बहन बना लेता है. यहां तक सब ठीक है. समस्या शुरू होती है उस लड़की को रेप कर मार दिए जाने के बाद. इसके बाद इस पुलिसवाले जिसका नाम संग्राम भालेराव है, में बदले की भावना जागती है और वो रेपिस्टों को सबक सिखाने निकल पड़ता है. लेकिन इस सब में नाम उस आदमी का आता है, जो शहर का बड़ा गुंडा है. भालेराव भी हर महीने उससे पैसा लेता है और उसकी सेफ्टी का ख्याल रखता है. अब मामला ठन गया है. भालेराव अपना बदला ले पाता है या नहीं? वो बेहतर इंसान और अफसर बन पाता है क्या? फिल्म में यही सब दिखाया जाएगा. जैस ऊपर बताई गई कहानी में फिल्म की हीरोइन का ज़िक्र नहीं. फिल्म के ट्रेलर में भी ठीक वैसा ही कुछ किया गया है. महिला किरदार सिर्फ इसलिए फिल्म में है क्योंकि हीरो को लड़की चाहिए प्रेम करने के लिए और डायरेक्टर को लड़की चाहिए प्रेम कहानी दिखाने के लिए.
अपनी मुंहबोली बहन को मरते देखते रणवीर सिंह का किरदार सिंबा.
अपनी मुंहबोली बहन को मरते देखते रणवीर सिंह का किरदार संग्राम भालेराव.

कौन-कौन लोग काम कर रहे हैं इसमें?
इस फिल्म को तेलुगू फिल्म 'टेंपर' का रीमेक बताया जा रहा है. तेलुगू वाली फिल्म में एनटीआर जूनियर और काजल अग्रवाल ने लीड रोल्स निभाए थे. जबकि इसके हिंदी वर्जन में ये रोल रणवीर सिंह और सारा अली खान कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, सोनू सूद और कॉमेडियन सिद्धार्थ जाधव काम कर रहे हैं. आशुतोष राणा आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' में नजर आए थे. हालांकि वो ट्रेलर में कही नज़र नहीं आए हैं. जबकि सोनू 'मणिकर्णिका' छोड़कर इस फिल्म में काम कर रहे हैं. सिद्धार्थ मराठी भाषा की कई फिल्मों में काम करने के अलावा रोहित शेट्टी के साथ भी 'गोलमाल' और 'गोलमार रिटर्न्स' में काम कर चुके हैं.
सारा अली खान फिल्म में रणवीर की प्रेमिका का किरदार कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनसे ज़्यादा स्पेस स्पेशल अपीयरेंसे में दिखने वाले अजय देवगन को दी गई है.
सारा अली खान फिल्म में रणवीर की प्रेमिका का किरदार कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनसे ज़्यादा स्पेस स्पेशल अपीयरेंसे में दिखने वाले अजय देवगन को दी गई है.

एक सरप्राइज़ भी है
'सिंबा' में आपको बाजीराव सिंघम और 'गोलमाल' की पूरी टीम भी मस्ती काटती मिलेगी. कहने का मतलब है कि 'सिंघम' भी रोहित शेट्टी की फिल्म है और 'गोलमाल' भी. इस फिल्म में इन दोनों फिल्मों के किरदार कैमियो अपीयरेंस करते नज़र आएंगे. अजय देवगन ने 'सिंबा' में बाजीराव सिंघम के कैरेक्टर में दिखेंगे. साथ ही वो फिल्म के सूत्रधार यानी नैरेटर की भूमिका में सुनाई देंगे. अजय देवगन का किरदार 'सिंबा' के ट्रेलर की शुरुआत और आखिर दोनों ही समय में दिखाई देता है. 'गोलमाल' की बाकी टीम यानी अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तुषार कपूर भी फिल्म में  दिखेंगे लेकिन ट्रेलर में नहीं दिखे हैं. संभवत: वो फिल्म के एक गाने में नज़र आएंगे.
फिल्म में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखाई देने वाले हैं.
फिल्म में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के एक सीन में अजय देवगन.

रणवीर और शाहरुख की टक्कर होने वाली थी
रोहित शेट्टी पहले इस फिल्म को क्रिसमस वीक में रिलीज़ करना चाहते थे. तारीख तय हुई थी 21 दिसंबर की. इसी दिन शाहरुख खान की काफी अवेटेड 'ज़ीरो' भी लग रही थी. साल का ये समय फिल्मों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. पिछले साल सलमान खान ने 'टाइगर ज़िंदा है' के लिए भी यही डेट बुक की थी और वो फिल्म उनके करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. उसके पहले आमिर खान ने भी इसी वीकेंड में काफी पैसे पीटे हैं. इसलिए अब सबको वही वीकेंड चाहिए. शाहरुख रोहित शेट्टी के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दिलवाले' में काम कर चुके हैं. दोनों आपस में अच्छी खासी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बातचीत करने के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म शाहरुख की 'ज़ीरो' के एक हफ्ते बाद के लिए शिफ्ट कर दी है. यानी अगर सारा काम समय से हो गया, तो 'सिंबा' 28 दिसंबर को लगेगी.
शहर के उस गुंडे से बैग भरकर पैसा लेता भालेराव. फिल्म में उस गुंडे का रोल किया है सोनू सूद ने.
शहर के उस गुंडे से बैग भरकर पैसा लेता भालेराव. फिल्म में उस गुंडे का रोल किया है सोनू सूद ने.

फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:



वीडियो देखें: मिर्जापुर का चौंकाने वाला क्लाइमेक्स किस हिट सीरीज की याद दिलाता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement