The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sidhu Moose Wala old interview is getting viral where he is comparing his songs with RRR and KGF 2

सिद्धू मूसे वाला का आखिरी इंटरव्यू, जिसमें वो RRR और KGF 2 की तुलना अपने गानों से कर रहे हैं

सिद्धू मूसेवाला की डेथ से तीन पहले दिया उनका इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में गन कल्चर को प्रमोट करने से लेकर हिंसा जैसे मसलों पर खुलकर बात कर रहे हैं.

Advertisement
Sidhu-Moose-Wala
अपने दो अलग-अलग गानों के सीन्स में बंदूक के साथ सिद्धू मूसे वाला. बीच वाली तस्वीर फिल्म KGF 2 से, जिसमें यश बंदूक ताने नज़र आ रहे हैं.
pic
श्वेतांक
1 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 04:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

29 मई, 2022 को पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसने भी ये खबर सुनी अफसोस किया. इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने. मगर एक तबके का मानना है कि who live by the sword die by the sword.  यानी जो लोग हिंसा करते हैं, वो खुद उसी हिंसा का शिकार हो जाते हैं. सिद्धू मूसेवाला के बारे में ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि आए दिन उन पर गन कल्चर को प्रमोट करने के इल्ज़ाम लगते रहे हैं. उनके गानों से लेकर उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर आप उन्हें हथियारों के साथ देख सकते हैं.

इन सब बयानों और अटकलों के बीच सिद्धू मूसेवाला का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. ऑन एयर नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 26 मई, 2022 को लाइव स्ट्रीम हुआ था. यानी सिद्धू ने अपनी हत्या से तीन दिन पहले ये इंटरव्यू दिया था. इसमें वो उन तमाम मसलों पर खुलकर बात करते सुने जा सकते हैं, जिनके आरोप उन पर लगते हैं. पंजाबी भाषा का वो इंटरव्यू आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

सिद्धू मूसेवाला से पूछा गया कि वो हमेशा हथियारों के साथ दिखते हैं. उन्हें नहीं लगता कि ये चीज़ गन कल्चर के प्रमोट करने में मदद करती है. इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि वो हथियार रखने को गलत नहीं मानते. मगर उस हथियार से किसी के नुकसान करने को गलत मानते हैं. हथियारों का सीधा कनेक्शन वॉयलेंस यानी हिंसा से है. उनसे जब हिंसा के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था-

''वॉयलेंस तब गलत है, जब वो किसी के दिमाग में हैं.''

फिर बात आई उनके गानों पर. कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला के गानों के बोल भड़काऊ या यूं कहें कि अग्रेसिव होते हैं. सिद्धू की यूथ में बढ़िया फैन फॉलोइंग है, जो उनके गानों के बोल से प्रभावित होते हैं. उनसे पूछा गया कि गानों के लिरिक्स प्रोवोकेटिव होने के पीछे क्या वजह है? वो बोले,

''जी हां, गानों का बहुत इम्पैक्ट होता है. मगर ये देखने वाली बात होगी कि आप गाने के प्रभाव को किस चीज़ के साथ नत्थी करते हैं. गाने के हिस्से का इम्पैक्ट हो रहा है. हम गाने बनाते हैं एंटरटेनमेंट के लिए. दिमाग को रिलैक्स करने के लिए. पैसे कमाने के लिए. हमारे गाने जब लोगों को पसंद आएंगे, तभी तो हम पैसे कमा पाएंगे. मगर मुख्यतः ये चीज़ एंटरटेनमेंट के बारे में है.''

यानी वो इस चीज़ से साफ इन्कार करते हैं कि वो अपने गानों की मदद से हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. वो इसमें जोड़ते हैं- 

''आप RRR को देख लो, आप KGF को देख लो. पूरी फिल्म में सिर्फ वॉयलेंस है. मैं हज़ार गाने भी कर दूं, तो वो एक फिल्म के बराबर नहीं होगा. एक तरफ आप KGF के बड़े बड़े पोस्टर लगाते हैं और दूसरी तरफ बोलते हैं कि पंजाबी गाने बंद कर दो. ये दोहरा मापदंड क्यों?''

सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों में हिंसा के बारे में जो कहा, वो खालिस डिफेंस की श्रेणी में आएगा. मगर सिंपल फंडा ये है कि अगर RRR और KGF 2 जैसी फिल्में हिंसा को प्रमोट कर रही हैं, तो उसे कॉल आउट किया जा रहा है. अगर नहीं किया जा रहा, तो किया जाना चाहिए. मगर जब आपको पता है कि किसी फिल्म में दिखाई जा रही कोई चीज़ गलत है, तो आप उसे दोहरा क्यों रहे हैं! आप उन फिल्मों से तुलना करके अपने गानों को जस्टिफाई नहीं कर सकते.

पंजाब सरकार ने VIP कल्चर को खत्म करने के मक़सद से 424 लोगों की सिक्योरिटी कम की थी. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था. मगर सुरक्षा कम करने के ठीक अगले सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो 28 साल के थे.  

वीडियो देखें:

Advertisement