The Lallantop
Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म और वेब सीरीज़, एक ही दिन रिलीज़ होगी

हिंदी सिनेमा इतिहास में सिद्धार्थ वो पहले एक्टर होंगे, जिनकी सीरीज़ और फिल्म सेम दिन रिलीज़ हो रही है.

Advertisement
sidharth malhotra, indian police force, yoddha,
'इंडियन पुलिस फोर्स' के फर्स्ट लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा. दूसरी तरफ 'योद्धा' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
12 अक्तूबर 2023 (Published: 07:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल Sidharth Malhotra की Mission Majnu आई थी. ये स्पाय थ्रिलर जनवरी में नेटफ्लिक्स पर आई थी. अब दिसंबर में उनके दो प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. एक फिल्म और एक वेब सीरीज़. दोनों एक ही दिन रिलीज़ होंगे. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा हिंदी सिनेमा के पहले और इकलौते एक्टर बन जाएंगे, जिनके दो प्रोजेक्ट्स एक ही दिन रिलीज़ हुए. सिद्धार्थ, Rohit Shetty की पहली वेब सीरीज़ Indian Police Force में काम कर रहे हैं. मगर Salman Khan की Tiger 3 और World Cup 2023 के चलते इसकी रिलीज़ आगे खिसका दी गई.

yoddha, sidharth malhotra,
‘योद्धा’ के पोस्टर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा.

पहले 'इंडियन पुलिस फोर्स' दीवाली के मौके पर एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली थी. मगर उसी के आसपास सलमान की 'टाइगर 3' लग रही है. प्लस क्रिकेट वर्ल्ड कप भी चल रहा है. दीवाली के आसपास तो टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका होगा. लोगों की दिलचस्पी उधर ज़्यादा रहेगी. इसलिए प्राइम वीडियो ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' को पोस्टपोन कर दिया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये सीरीज़ 8 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इससे इस सीरीज़ की व्यूअरशिप बेहतर रहेगी. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी काम कर रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'योद्धा' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज़ पिछले कुछ महीनों से लगातार आगे-पीछे हो रही थी. 'योद्धा' पहले 7 जुलाई को रिलीज़ होनी थी. उसे पोस्टपोन करके 15 सितंबर कर दिया गया. 'जवान' की वजह से इसे 15 दिसंबर के लिए शिफ्ट कर दिया गया. क्योंकि 15 को 'कैप्टन मिलर' और 'मेरी क्रिसमस' जैसी फिल्में लग रही हैं. उसके अगले हफ्ते 'डंकी' और 'सलार' का क्लैश होने वाला है. 'योद्धा' को कमाई करने का समय नहीं मिलेगा. इसलिए फिल्म को एक हफ्ते प्रीपोन कर दिया गया. अब ये फिल्म भी 8 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

'योद्धा' में सिद्धार्थ के साथ राशी खन्ना और दिशा पाटनी भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को सागर आम्बरे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है.

इसलिए अब 'इंडियन पुलिस फोर्स' और 'योद्धा' एक ही दिन 8 दिसंबर को रिलीज़ होंगी. हालांकि 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज़ डेट अब तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement