ड्रग्स लेते पकड़े गए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, पुलिस ने ब्लड टेस्ट कराकर कंफर्म किया
सिद्धांत रविवार की दोपहर ही बेंगलुरू के लिए निकले थे. देर रात एक होटल में पार्टी कर रहे थे. पुलिस को टिप मिली. पुलिस ने पहुंचकर रेव पार्टी खत्म की और वहां मौजूद लोगों को डिटेन कर लिया. इसमें सिद्धांत भी शामिल थे.

एक्टर सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने मामले में बेंगलुरु पुलिस ने डिटेन किया है. सिद्धांत, एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धांत रविवार की दोपहर मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकले थे. बेंगलुरु में देर रात एक होटल में पार्टी के दौरान पुलिस ने उन्हें ड्रग्स कंज़्यूम करने मामले में डिटेन कर लिया. सिद्धांत उन 6 लोगों में शामिल थे, जिनका ब्लड टेस्ट किया गया है. और वो लोग पॉज़िटिव पाए गए. इस बात की पुष्टि बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भीमाशंकर एस. गुलेड ने की.
रविवार 12 जून को पुलिस को एक टिप मिली. उस टिप पर एक्शन लेते हुए बेंगलुरु पुलिस ने शहर के एम.जी. रोड पर बने एक होटल में रेड मारी. पुलिस के मुताबिक वहां रेव पार्टी चल रही थी. उस पार्टी में मौजूद तमाम लोगों का ब्लड टेस्ट करवाया गया. ताकि ये पता लगाया जा सके कि किस-किस ने ड्रग्स लिया है. 6 लोगों की ब्लड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. उनमें से एक सिद्धांत कपूर थे. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि वो लोग ड्रग्स लेकर पार्टी में पहुंचे थे या होटल पहुंचने के बाद ड्रग्स लिया. इस मामले में पुलिस ने सिद्धांत समेत सभी 6 लोगों को डिटेन कर पुलिस कस्टडी में ले लिया.
ई-टाइम्स ने जब इस बारे में सिद्धांत के पिता और एक्टर शक्ति कपूर से बातचीत की, तो उन्होंने कहा-
''मैं इस बारे में सिर्फ एक चीज़ कह सकता हूं- ये पॉसिबल नहीं है.''
2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. श्रद्धा ने इस इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वो फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में थीं. मगर उन्होंने किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं लिया था. हालांकि उन्होंने पवाना गेस्ट हाउस में हुई पार्टी में अन्य लोगों के ड्रग्स कंज़्यूम करने की बात कबूली थी.
सिद्धांत कपूर ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. बतौर एक्टर उन्होंने संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला', 'अग्ली', 'जज़्बा', 'हसीना पारकर' और 'भूत- द हॉन्टेड शिप' जैसी फिल्मों में काम किया. सिद्धांत की आखिरी फिल्म थी 'चेहरे'. इसमें वो अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती के साथ दिखाई दिए थे.
वीडियो देखें: ड्रग्स मामले में आर्यन खान और अनन्या पांडे ने क्या-क्या कहा?