The Lallantop
Advertisement

'हम' और 'गोपी किशन' फेम शिल्पा शिरोडकर आजकल कहां हैं?

वो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे मंदाकिनी के बाद सफेद-गीली साड़ी के लिए याद रखा गया!

Advertisement
Img The Lallantop
अपने करियर के तीन अलग-अलग दौर में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर.
pic
श्वेतांक
17 फ़रवरी 2021 (Updated: 17 फ़रवरी 2021, 02:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'राम तेरी गंगा मैली' देखी है? अगर आपका जवाब हां है, तो मंदाकिनी का सफेद साड़ी में झरने के नीचे नाचने वाला सीन नहीं भूले होंगे. इसके पांच साल बाद ठीक ऐसी ही घटना दोबारा घटी. फिल्म थी 'किशन कन्हैया' और एक्ट्रेस थीं शिल्पा शिरोडकर. इससे दो चीज़ें हुईं. अव्वल, फिल्म को ज़रूरी माइलेज मिल गई और दूसरी शिल्पा हमेशा के लिए फिल्म देखने वाली ऑडियंस की यादों का हिस्सा बन गईं. आज हम उन्हीं यादों को ताज़ादम करते हुए शिल्पा शिरोडकर की कहानी जानेंगे.

# कौन हैं शिल्पा शिरोडकर और उनका फिल्मों से क्या लेना देना? शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था. एक मिडल क्लास महाराष्ट्रियन फैमिली में. शिल्पा की दादी मीनाक्षी शिरोडकर मशहूर मराठी एक्ट्रेस थीं. 1938 में आई फिल्म 'ब्रह्मचारी' के एक गाने में स्विम सूट पहनने वाली वो पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं. शिल्पा के पिता नितिन शिरोडकर क्रिकेटर थे. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम से खेलते थे. मगर उन्हें कभी इंडिया की नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में उन्होंने क्रिकेट छोड़कर एयर इंडिया में जॉब शुरू कर दी. शिल्पा की मां तमाम फिल्मी इवेंट के अड्डे सेंटॉर होटल में काम करती थीं. मौका मिलता, तो कभी-कभी एक्स्ट्रा पैसे के लिए मॉडलिंग भी कर लेती थीं. शिल्पा की बड़ी बहन हैं नम्रता शिरोडकर. मिस इंडिया रह चुकी हैं. बाद में उन्होंने भी फिल्म लाइन जॉइन की और अपने दौर की सबसे मशहूर हीरोइनों में गिनी गईं. नम्रता ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद फिल्मों से दूर होने का फैसला कर लिया. खैर, फैमिली छोड़कर आज हम सिर्फ शिल्पा पर फोकस करेंगे.
1938 में आई फिल्म 'ब्रह्मचारी' के एक सीन में स्विमसूट पहने शिल्पा की दादी मीनाक्षी शिरोडकर.
1938 में आई फिल्म 'ब्रह्मचारी' के एक सीन में स्विमसूट पहने शिल्पा की दादी मीनाक्षी शिरोडकर.

# वो मनहूस लड़की, जिसे पूरी इंडस्ट्री ने काम देने से मना कर दिया! जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि शिल्पा एक मिडल क्लास फैमिली से आती थीं. इसलिए फैमिली का प्रेशर था कि लड़कियां अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करें. उसके बाद जो करना चाहें, करें. शिल्पा ने पढ़ाई के साथ-साथ रौशन तनेजा की एक्टिंग क्लास जॉइन कर ली. तब तक उनकी उम्र कुछ 15-16 साल रही होगी. एक्टिंग गुरु रौशन ने उनकी मुलाकात फिल्ममेकर सावन कुमार से करवाई. सावन उन दिनों 'सौतन की बेटी' नाम की एक फिल्म प्लैन कर रहे थे. इस फिल्म में शिल्पा को कास्ट कर लिया गया. मगर दुर्भाग्य ये रहा कि वो फिल्म कभी बनी ही नहीं.
अपने करियर के शुरुआती दिनों में शिल्पा शिरोडकर.
अपने करियर के शुरुआती दिनों में शिल्पा शिरोडकर.


ठीक इसी समय शिल्पा शिरोडकर की मुलाकात मशहूर फिल्म फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष से हुई. गौतम ने अपने खर्चे पर शिल्पा का फोटोशूट किया. इस फोटोशूट के दौरान जिस स्टाइलिस्ट ने शिल्पा को तैयार किया था, वो टॉप सेलेब्रिटी मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ को जानते थे. उन्होंने रिक्कू को बताया कि एक नई लड़की है, जिसे उन्हें फिल्मों में काम दिलवाना चाहिए. रिक्कू तब अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स का काम मैनेज करते थे. वो बोनी कपूर से मिले. बोनी कपूर ने अपने छोटे भाई संजय को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म बनाने जा रहे थे. 'मिस्टर इंडिया' की बड़ी सफलता के बाद इस फिल्म को भी शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे. बस फिल्म के लिए एक नई लड़की की तलाश थी. रिक्कू के रेकमेन्डेशन पर शिल्पा को फिल्म में लेने की बात तय हुई. मगर ये फिल्म भी नहीं बनी.
टॉप सेलेब्रिटी मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ के साथ शिल्पा शिरोडकर.
टॉप सेलेब्रिटी मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ के साथ शिल्पा शिरोडकर.


इस चीज़ का असर ये पड़ा कि लोग शिल्पा को मनहूस एक्टर मानने लगे. लोगों का मानना था कि जिस फिल्म से शिल्पा का नाम जुड़ता है, वो कभी बन नहीं पाती. इंडस्ट्री में ये बात आग की तरह फैल गई, इसलिए कोई उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाह रहा था. 1988 में 'शोले' वाले रमेश सिप्पी मिथुन, रेखा और रजनीकांत को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे. इस फिल्म का नाम था 'भ्रष्टाचार'. शिल्पा भी इस फिल्म में काम करना चाहती थीं. मगर इंडस्ट्री में फैली मनहूसियत वाली अफवाह उनके आड़े आ रही थी. यहां मिथुन शिल्पा के सपोर्ट में खड़े हो गए. उनके कहने पर ही शिल्पा को 'भ्रष्टाचार' में कास्ट किया गया. अपनी इस पहली फिल्म में शिल्पा ने गोपी नाम की एक अंधी लड़की का रोल किया था.
शिल्पा और मिथुन का कोलैबरेशन 'भ्रष्टाचार' से शुरू हुआ था. आगे दोनों ने एक साथ 9 फिल्मों में काम किया.
शिल्पा और मिथुन का कोलैबरेशन 'भ्रष्टाचार' से शुरू हुआ था. आगे दोनों ने एक साथ 9 फिल्मों में काम किया.

# जब सफेद-झीनी साड़ी बन गई शिल्पा शिरोडकर की पहचान 'भष्टाचार' से डेब्यू करने के कुछ ही समय बाद शिल्पा को काम मिलने लगा. 1990 में वो चार फिल्मों में नज़र आईं. इनमें से पहली फिल्म थी राकेश रौशन डायरेक्टेड 'किशन कन्हैया'. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित और शिल्पा शिरोडकर नज़र आई थीं. तकरीबन वैसा ही सीन इस फिल्म में राकेश रौशन ने शिल्पा के साथ रिक्रिएट किया. बताया जाता है कि फिल्म के सिर्फ इस सीन ने 'किशन कन्हैया' की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई. क्योंकि लोग सिर्फ इस सीन को देखने के लिए बार-बार थिएटर्स में पिक्चर देखने जा रहे थे.
फिल्म 'किशन कन्हैया' से अपने चर्चित सीन में शिल्पा शिरोडकर. इस फिल्म मेंं शिल्पा के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी नज़र आए थे.
फिल्म 'किशन कन्हैया' से अपने चर्चित सीन में शिल्पा शिरोडकर. इस फिल्म मेंं शिल्पा के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी नज़र आए थे.


आगे उन्होंने 'हम', 'बेनाम बादशाह', 'खुदा गवाह', 'गोपी किशन' और 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ' जैसी फिल्मों में नज़र आईं. इन फिल्मों की वजह से शिल्पा को देव आनंद, अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. शिल्पा ने दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कलिंग' में भी काम किया था. मगर वो फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो पाई. साल 2000 में दिग्गज पेंटर एम.एफ. हुसैन ने अपनी पसंदीदा एक्टर माधुरी दीक्षित को लेकर 'गज गामिनी' नाम की फिल्म बनाई. नसीरुद्दीन शाह, और शाहरुख खान के साथ शिल्पा शिरोडकर भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. ये फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी पिटी. और इसी के साथ शिल्पा फिल्मों से दूर हो गईं. # फिल्में छोड़ने के बाद शिल्पा ने वो किया, जो कोई हीरोइन नहीं करती! शिल्पा शिरोडकर ने फिल्मों से अलग होने के बाद शादी करने का फैसला किया. आम तौर पर हमें ये देखने को मिलता है कि अभिनेत्रियां अपने पसंद की शादी करती हैं, जो कि अधिकतर लव मैरिज होती है. मगर शिल्पा जब फिल्मों से दूर हुईं, तो उन्होंने अपनी शादी का ज़िम्मा अपनी मां को सौंप दिया. अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा बताती हैं कि वो एक महाराष्ट्रियन फैमिली से आती हैं. उनके परिवार में एक उम्र के बाद लड़कियां शादी-ब्याह करके अपनी लाइफ में सेटल हो जाती हैं. इसलिए उन्होंने भी अपने करियर के हाई पॉइंट पर फिल्मों को अलविदा कह घर बसाने का फैसला ले लिया. मगर दिक्कत ये थी कि वो अपने लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ पाई थीं. ऐसे में उनकी मां ने उनकी शादी एक बैंकर के साथ तय कर दी. आप्रेश रंजीत नाम का ये बैंकर लड़का, तब नीदरलैंड्स में पढ़ाई कर रहा था. शादी के बाद शिल्पा आप्रेश के साथ नीदरलैंड्स शिफ्ट हो गईं. कुछ साल वहां गुज़ारने के बाद ये कपल न्यूज़ीलैंड आया.
अपने पति आप्रेश के साथ शिल्पा.
अपने पति आप्रेश के साथ शिल्पा.


शिल्पा बताती हैं कि उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें कभी खाली बैठने का मौका नहीं मिला. मगर शादी के बाद उनके पास करने को कुछ नहीं था. इसलिए शिल्पा ने ऑकलैंड में विंटर हेयरड्रेसिंग अकैडमी से हेयरड्रेसिंग का कोर्स कर लिया. कुछ दिन बतौर हेयरड्रेसर काम भी किया. मगर कुछ ही दिन में इस काम से उनका मन हट गया. इसके बाद बाद वो डन एंड ब्रैडस्ट्रीट नाम की एक कॉर्पोरेट कंपनी के साथ क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर जुड़ गईं. 2003 में जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तब जाकर उन्होंने ये नौकरी छोड़ी. इसके बाद उनकी पूरी फैमिली लंदन शिफ्ट हो गई.
अपने पति आप्रेश और बिटिया अनुष्का के साथ शिल्पा शिरोडकर.
अपने पति आप्रेश और बिटिया अनुष्का के साथ शिल्पा शिरोडकर.

# आज कल कहां हैं शिल्पा शिरोडकर? जब शिल्पा अपने पति आप्रेश और बिटिया अनुष्का के साथ लंदन में रह रही थीं, तभी एक के बाद उनके मम्मी-पापा की डेथ हो गई. उनकी बहन नम्रता इंडिया में अकेले पड़ गई थीं. इसलिए अपनी बहन के साथ होने के लिए शिल्पा सपरिवार इंडिया आ गईं. उन्होंने मुंबई को दोबारा अपना बेस बना लिया. मुंबई में आने की देरी थी कि शिल्पा को काम ऑफर होना शुरू हो गया. मगर टीवी पर. 2013 में शिल्पा शिरोड़कर ने ज़ी टीवी पर आने वाले शो 'एक मुट्ठी आसमान' से कम बैक किया. ये लोगों के घरों में काम करने वाली एक बाई की कहानी थी, जो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. 2016 से 2018 के बीच शिल्पा ने स्टार प्लस और कलर्स पर आने वाले शो 'सिलसिला प्यार का' और 'सावित्री देवी' में नज़र आईं. मगर इन दोनों ही शोज़ को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी शिल्पा को उम्मीद थी.
अपनी बड़ी बहन नम्रता के साथ शिल्पा. हमेशा लोगों को ये लगता है कि शिल्पा, नम्रता की बड़ी बहन हैं. मगर एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि लोगों को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि उन्होंने फिल्मों में एंट्री नम्रता से पहले ले ली थी.
अपनी बड़ी बहन नम्रता के साथ शिल्पा. हमेशा लोगों को ये लगता है कि शिल्पा, नम्रता की बड़ी बहन हैं. मगर एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि लोगों को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि उन्होंने फिल्मों में एंट्री नम्रता से पहले ले ली थी.


शिल्पा के इंडिया लौटने के बाद उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी आया. ये ऑफर था उनके पुराने मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ की ओर से. 2002 में एक फिल्म आई थी 'ये दिल आशिकाना'. इस फिल्म के गाने बहुत चले थे. इसमें करण नाथ और जिविधा शर्मा ने लीड रोल्स किए थे. करण नाथ, रिक्कू राकेश नाथ के बेटे हैं. दो-चार असफल फिल्मों में काम करने के बाद करण का करियर तकरीबन खत्म हो चुका था. ऐसे में राकेश ने अपने बेटे को दोबारा लॉन्च करने के लिए एक फिल्म बनानी शुरू की. यूपी में बेस्ड इस फिल्म का नाम था 'गन्स ऑफ बनारस'. जब शिल्पा इंडिया आईं, तो राकेश ने उन्हें भी अपनी इस फिल्म में एक छोटे से रोल के लिए अप्रोच किया. शिल्पा मान गईं. 'गन्स ऑफ बनारस' रिलीज़ हुई या नहीं, इस बारे में भी कोई पक्की खबर नहीं है. पर बतौर एक्टर ये शिल्पा शिरोडकर का आखिरी काम था.
कोविड वैक्सीन लगवाने वाली शिल्पा इंडिया की पहली फिल्मी सेलेब्रिटी थीं. उन्होंने ये टीका दुबई में लगवाया था.
कोविड वैक्सीन लगवाने वाली शिल्पा इंडिया की पहली फिल्मी सेलेब्रिटी थीं. उन्होंने ये टीका दुबई में लगवाया था.


मगर जनवरी 2021 में वो फिर से अचानक सुर्खियों में आ गईं. वजह ये थी कि शिल्पा कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन पाने वाली इंडिया की पहली फिल्मी सेलेब्रिटी थीं. हालांकि ये वैक्सीन उन्हें इंडिया में नहीं दुबई में लगा था, जहां वो अपनी फैमिली के साथ सेटल हो चुकी हैं. शिल्पा ने सिनोफार्म नाम का चाइनीज़ वैक्सीन लगाने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड पोस्ट की थी. वो अपने पति आप्रेश और बेटी अनुष्का के साथ दुबई में रहती हैं. मगर उनका मुंबई आना-जाना लगा रहता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement