The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shekhar Kapur refutes rumors of leaving Bobby Deol Barsaat, says he was thrown out

बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि मुझे निकाल दिया गया - शेखर कपूर

मीडिया में ये खबरें चलती थीं कि शेखर कपूर ने बॉबी देओल की पहली फिल्म 'बरसात' बीच में ही छोड़ दी थी.

Advertisement
shekhar kapur, bobby deol
बॉबी की फिल्म 'बरसात' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था.
pic
यमन
10 अगस्त 2025 (Published: 02:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shekhar Kapur ने अपने करियर में Masoom, Mr. India और Bandit Queen जैसी क्लासिक फिल्में बनाईं. 90 के दशक में उनकी एक रेप्यूटेशन बन गई थी, कि वो फिल्में शुरू तो करते हैं मगर उन्हें पूरा नहीं करते. बीच में ही प्रोजेक्ट छोड़ देते हैं. बताया जाता है कि वो Bobby Deol की डेब्यू फिल्म Barsaat को भी डायरेक्ट कर रहे थे. बॉबी और ट्विंकल खन्ना के साथ 27 दिन तक शूट भी किया. लेकिन फिर वो फिल्म से अलग हो गए. कहा गया कि वो ‘बैंडिट क्वीन’ को डायरेक्ट करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ‘बरसात’ छोड़ दी. धर्मेन्द्र उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. उन्होंने शेखर के फिल्म छोड़ने पर कोई ऐतराज़ नहीं जताया. सनी और बॉबी देओल भी अपने कई इंटरव्यूज़ में ऐसा कह चुके हैं. अब शेखर कपूर ने इस पर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘बरसात’ छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें बिना बताए निकाल दिया गया.

फिल्मफेयर को दिए हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपने इतनी फिल्में क्यों छोड़ी. इस पर शेखर ने कहा,

नहीं, मुझे निकाल दिया गया था. मुझे फायर किया गया था. 'रूप की रानी...' को मैं डायरेक्ट नहीं कर रहा था. हां, मुझे 'प्रेम' से निकाला गया था. मुझे बहुत सारी फिल्मों से निकाला गया है. हम 'बरसात' को डिवेलप कर रहे थे. धरम जी (धर्मेन्द्र) के कुछ आइडियाज़ थे और मुझे लगता है कि मैं उन्हें समझ नहीं पा रहा था. एक दिन मैंने राजकुमार संतोषी से कहा कि आप धरम जी से बात कीजिए, क्योंकि आप इन लोगों के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. फिर मुझे पता चलता है कि राजकुमार संतोषी ही उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. बस यही हुआ था. लोग कहते हैं कि मैंने वो फिल्म छोड़ दी. मैंने ऐसा कुछ नहीं हुआ. बस मैंने उसके बाद जाकर 'बैंडिट क्वीन' बनाई.

बाकी शेखर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पहले ही ‘मासूम 2’ अनाउंस कर चुके हैं. उस पर काम चल रहा है. उसके अलावा बीते जुलाई में उन्होंने ‘वॉरलॉर्ड’ नाम की सीरीज़ का टीज़र भी रिलीज़ किया है. इस सीरीज़ को शेखर कपूर ने लिखा है और इसे पूरी तरह AI से बनाया गया है. कहानी एक योद्धा की है जो कई सारे डाइमेन्शन में ट्रैवल कर सकता है. जब भी उसकी जान खतरे में होती है, तभी उसकी प्रेमिका उसे दूसरे डाइमेन्शन में खींच लेती है. इसे शेखर ही डायरेक्ट भी कर रहे हैं. ये सीरीज़ कब रिलीज़ होगी, इसे लेकर ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आई है.          

    

वीडियो: बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की नई फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट

Advertisement