The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की 'पठान' ने रिलीज़ के पहले दिन ही ये 8 रिकॉर्ड बना डाले

ये तो पहले दिन की बात है. दूसरे दिन 'पठान' जितने पैसे कमाने जा रही है, वो सोच से परे है.

Advertisement
pathaan, shahrukh khan,
फिल्म 'पठान' का पोस्टर.
font-size
Small
Medium
Large
26 जनवरी 2023 (Updated: 26 जनवरी 2023, 20:54 IST)
Updated: 26 जनवरी 2023 20:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Pathaan ने टिकट खिड़की पर भयंकर ओपनिंग ली है. देशभर से 57 करोड़ रुपए. दुनियाभर से (ग्रॉस) 106 करोड़ रुपए. हालांकि फिल्म का नेट वर्ल्डवाइड कलेक्शन 93 करोड़ रुपए से कुछ ऊपर है. इसी के साथ ही 'पठान' ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए. अपन आज उन 8 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो 'पठान' ने पहले दिन बना डाले हैं.

1) सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म  

'पठान' को इंडिया समेत दुनिया के 100 देशों में रिलीज़ किया गया है. 'पठान' सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. देशभर में इसे टोटल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया. इंडिया से बाहर फिल्म का स्क्रीन काउंट 2500 है. टोटल 8000 स्क्रीन्स. अचानक से फिल्म की डिमांड इतनी बढ़ गई कि YRF को देशभर में 300 शोज़ बढ़ाने पड़े. इससे पहले सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड 'ब्रह्मास्त्र' के नाम था, जिसे 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था.

अगर देश की सभी फिल्म इंडस्ट्रीज़ को मिला लें, तब भी 'पठान' टॉप पर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था, जिसे 7000 स्क्रीन्स मिले थे. रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 (टू पॉइंट ओ) को 6900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था.

2) हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म

'पठान' ने पहले दिन देशभर से 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें 55 करोड़ फिल्म के हिंदी वर्ज़न से आए हैं, बाकी दो करोड़ फिल्म के तमिल-तेलुगु डब्ड वर्ज़न ने कमाए हैं. अब तक ये रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था, जिसने 53.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे नंबर थी YRF के स्पाय यूनिवर्स की ही फिल्म 'वॉर'. ऋतिक और टाइगर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए पीटे थे.

3) नॉन-होलीडे पर रिलीज़ होकर सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म

नॉन-होलीडे पर रिलीज़ होकर सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'पठान' ने अपने नाम कर लिया है. नॉन-होलीडे का मतलब फिल्म का उस दिन रिलीज़ होना, जिस दिन छुट्टी नहीं होती. 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई, जो कि मिड-वीक है. प्लस इस दिन कोई छुट्टी नहीं थी. बावजूद इसके फिल्म ने 57 करोड़ कलेक्ट किए. अब तक नॉन-होलीडे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के डब्ड हिंदी वर्ज़न के नाम था. प्रभास स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. 'पठान' और 'बाहुबली' के बाद तीसरी बिगेस्ट नॉन-होलीडे ओपनर है रणबीर कपूर स्टारर 'संजू'. संजय दत्त की बायोपिक ने पहले दिन 34.74 करोड़ रुपए कमाए थे.

4) YRF की तीसरी फिल्म जिसने 50 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग ली

य़शराज फिल्म्स अपनी फिल्मों को बड़े स्केल पर बनाती है. प्लस स्मार्टली मार्केट करती है. इसलिए उनकी फिल्में बड़े लेवल पर खुलती हैं. इससे पहले 'वॉर' ने 53.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. जबकि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने पहले दिन 52.25 करोड़ कमाए थे.

5) YRF स्पाय यूनिवर्स की तीसरी फिल्म, जिसने ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया

'पठान' YRF स्पाय यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. सबसे पहले ये कारनामा किया था सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' ने, जिससे स्पाय यूनिवर्स शुरू हुआ था. 2012 में आई इस फिल्म ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपए की कमाए थे. पहले दिन उससे ज़्यादा कलेक्शन किसी हिंदी फिल्म ने नहीं किया था. फिर आई 'वॉर'. इस फिल्म ने 53.35 करोड़ की ओपनिंग ली. जो कि एक बार फिर पहले दिन के लिहाज़ से रिकॉर्ड कमाई थी. और अब यही रिकॉर्ड 'पठान' ने बना दिया है.

6) शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म

'पठान' शाहरुख और दीपिका के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है. अब तक पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान फिल्म थी 'हैप्पी न्यू ईयर'. फराह खान डायरेक्टेड इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने फीमेल लीड प्ले किया था. रिलीज़ के पहले दिन इस फिल्म 44.97 करोड़ रुपए कमाए थे.

7) जॉन अब्राहम के करियर की पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म

अब तक जॉन अब्राहम के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी 'सत्यमेव जयते'. 2018 में अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ क्लैश करते हुए इस फिल्म ने पहले दिन 19.50 करोड़ रुपए कमाए थे. 'पठान' ने कमोबेश इससे तीन गुणा बड़ी ओपनिंग मारी है.

8) YRF और सिद्धार्थ आनंद के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म थी 'वॉर'. इसे यशराज फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस किया था. अपनी स्पाय यूनिवर्स की नई किस्त के तौर पर. ऋतिक रौशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर इस फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. 'पठान' ने पहले दिन उससे पौने चार करोड़ रुपए ज़्यादा पैसे कमाए हैं.

ये तो हो गई पहले दिन की बात. मगर 'पठान' जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, वो दूसरे दिन की कमाई के भी सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करती नज़र आ रही है. 26 जनवरी को छुट्टी का दिन होता है. और 'पठान' वो फिल्म है, जिसे खराब वर्ड ऑफ माउथ से कोई फर्क पड़ता. इसे लोग सिर्फ शाहरुख खान के नाम पर देखने जा रहे हैं. तमाम ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर 'पठान' दूसरे दिन 60-65 करोड़ रुपए का आंकड़ा टच कर जाए, तो किसी को हैरत नहीं होनी चाहिए. 
 

वीडियो: शाहरुख ख़ान की 'पठान' को देखने के बाद हमारे दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement