The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan starrer film swades to re release in theatres the cinema show

"शाहरुख़ खान की 'स्वदेस' को दूसरा मौक़ा मिलना चाहिए"

प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, वो हमेशा कहते हैं कि 'स्वदेस' अपने वक्त से आगे की फिल्म थी.

Advertisement
shahrukh khan
रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, फिल्म को दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है .
pic
गरिमा बुधानी
9 जुलाई 2024 (Published: 06:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ग्लैडियेटर 2' का पहला पोस्टर आया, रामचरण ने 'गेम चेंजर' का शूट पूरा किया, शाहरुख़ की 'स्वदेस' थिएटर्स में दोबारा होगी रिलीज़? सिनेमा की दुनिया में आज जो कुछ भी हुआ वो सब आप यहां जान सकते हैं. 

1. लूकस ब्रावो की 'फ्रीडम' की रिलीज़ डेट आई

लूकस ब्रावो की फिल्म 'फ्रीडम' प्राइम वीडियो पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज़ होगी. फिल्म को मिलेनी लोहों डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म फ्रेंच गैंस्टर ब्रूनो सुलक की ज़िन्दगी पर आधारित है.  

2. 'ग्लैडियेटर 2' का पहला पोस्टर आया

'ग्लैडियेटर 2' का पहला ऑफिशियल पोस्टर आ गया है. पोस्टर में पॉल मेस्कल नज़र आ रहे हैं. कुछ दिन पहले वैनिटी फेयर ने पेड्रो पास्कल और डेंजल वॉशिंगटन समेत कई एक्टर्स के लुक्स शेयर किए थे. आज ही फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस दूसरे पार्ट को भी रिडली स्कॉट ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

3. " 'कल्कि' में एस. एस. राजामौली का कैमियो मेरा फेवरेट"

प्रभास की फिल्म 'कल्कि' में कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स के कैमियोज़ हैं. फिल्म से अपना फेवरेट कैमियो बताते हुए डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा, " 'कल्कि का सबसे अन एक्सपेक्टेड एलिमेंट फिल्म की एंडिंग है.  मुझे फिल्म के लिए कई सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिले हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक डायरेक्टर ने मुझे कहा, उन्हें अपनी ही फिल्म में मज़ा नहीं आ रहा है.  " नाग आश्विन ने बताया, फिल्म में एस. एस. राजामौली और रामगोपाल वर्मा का कैमियो उनका फेवरेट है."

4. रामचरण ने 'गेम चेंजर' का शूट पूरा किया

रामचरण की अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का शूट पूरा कर लिया है.  मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. रामचरण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं.  

5. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना

कल खबर आई थी कि आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. अब अक्षय खन्ना का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.  फिल्म में रणवीर सिंह इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे.

6. शाहरुख़ की 'स्वदेस' थिएटर्स में दोबारा होगी रिलीज़?

प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने शाहरुख़ खान की 'स्वदेस' को दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ करने पर बात की. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, " ‘स्वदेस’ को बिल्कुल दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है. मैं हमेशा कहता हूं कि ये अपने वक्त से आगे की फिल्म थी इसलिए इसे दोबारा मौक़ा मिलना चाहिए."

वीडियो: दी सिनेमा शो: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देवदास की स्क्रीनिंग होगी

Advertisement