हमने हाल ही में आपको बताया था कि शाहरुख़ बेशक ज़ीरो के बाद एक एक्टर के तौर परएक्टिव न हों लेकिन एज़ अ प्रोड्यूसर वो जितने एक्टिव इस वक्त हैं, पहले कभी न थे.लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. वो एक नई फिल्म में काम करनेवाले हैं. चलिए एक क्रिटिकल नज़र डालते हैं उनके पिछले प्रोजेक्ट्स और इस फिल्म सेलगी हुई उम्मीदों पर.