The Lallantop
Advertisement

शाहरुख-सलमान की 'करण-अर्जुन' ने 'पुष्पा' से भी बड़ी ओपनिंग ली

Shah Rukh Khan और Salman Khan की कल्ट क्लासिक फिल्म Karan Arjun ने पहले दिन Rockstar, Kal Ho Naa Ho, Veer-Zaara और Pushpa जैसी फिल्मों से भी बड़ी कमाई की है.

Advertisement
karan arjun re release
'करण-अर्जुन' एक कल्ट फिल्म होने के साथ-साथ आज के मीम कल्चर का भी हिस्सा है.
pic
मेघना
23 नवंबर 2024 (Published: 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

री-रिलीज़ का फैशन सा चल पड़ा है. पिछले कुछ महीनों से कई बॉलीवुड फिल्मों को री-रिलीज़ किया जा रहा है. इस री-रिलीज़ से कई फिल्मों को बहुत फायदा भी हुआ है. कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनका थिएटर एक्सपीरिएंस करने जनता फिर से सिनेमाघरों में पहुंच रही है. 22 नवंबर को Shah Rukh Khan और Salman Khan की कल्ट क्लासिक फिल्म Karan Arjun रिलीज़ हुई. जिसने पहले दिन भयंकर ओपनिंग पा ली. इसकी ओपनिंग ने Rockstar, Kal Ho Naa Ho, Veer-Zaara और Pushpa जैसी फिल्म की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी 'करण-अर्जुन' की अलग ही फैन फॉलोइंग है. इसकी कहानी के साथ-साथ इसकी कास्टिंग और इसके डायलॉग्स भी लोगों को मुंह ज़ुबानी याद हैं. फिर शाहरुख और सलमान जैसे स्टार्स को एक साथ एक स्क्रीन पर देखना अपने आप में ही अलग है. री-रिलीज़ से पहले फिल्म को नए सिरे से प्रमोट किया गया था. जिसका असर इसकी पहले दिन की कमाई पर भी देखने को मिला.

'करण-अर्जुन' ने पहले दिन कुल जमा 26 लाख रुपये की ओपनिंग पाई. इसी आंकड़ें के साथ ये इस साल री-रिलीज़ होने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इसके पहले 'तुम्बाड' और 'लैला मजनूं' ने बड़ी कमाई की थी. आंकड़ों से समझें तो री-रिलीज़ के पहले दिन

तुम्बाड ने - 1.50 करोड़ रुपये 
लैला मजनूं ने - 30 लाख रुपये 
करण-अर्जुन ने - 26 लाख रुपये 
वीर-ज़ारा ने - 20 लाख रुपये 
पुष्पा पार्ट वन - 16 लाख रुपये 
रहना है तेरे दिल में - 20 लाख रुपये 
कल हो ना हो - 12 लाख रुपये 
रॉकस्टार - 07 लाख रुपये

की कमाई की थी. कमाल की बात तो ये है कि अजय देवगन की सालों पुरानी फिल्म 'नाम' रिलीज़ हुई. मगर इसने भी 'करण-अर्जुन' से कम ओपनिंग पाई. नाम ने सिर्फ 15 से 20 लाख की ओपनिंग ली. अभिषेक बच्चन की नई नवेली फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' भी 22 नवंबर को रिलीज़ हुई. जिसने 30 लाख रुपये की ओपनिंग ली. जो किसी नई फिल्म के लिए बहुत कम कलेक्शन है.

वैसे इन री-रिलीज़ वाले सिलसिले में उन फिल्मों को फिर से रिलीज़ किया जा रहा है जो शुरुआत में बिल्कुल नहीं चलीं मगर समय के साथ कल्ट बन गईं. जैसे 'तुम्बाड', 'लैला मजनूं', 'रॉकस्टार' टाइप. फिर वो फिल्में हैं जो पहले से ही सुपरहिट रहीं और जनता की डिमांड पर इन्हें दोबारा रिलीज़ किया गया. जैसे 'करण-अर्जुन'.

कमाल की बात तो ये है कि राकेश रोशन इस फिल्म ने री-रिलीज़ के साथ ही इतिहास रच दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'करण-अर्जुन' सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी रिलीज़ हुई है. इसे सिंगल स्क्रीन्स के साथ मल्टीप्लेक्स में भी री-रिलीज़ किया गया. ये पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे देश ही नहीं विदेशों में भी री-रिलीज़ किया गया है.

वीडियो: 'करण अर्जुन' फिल्म की री-रिलीज़ में ऋतिक रोशन की एंट्री!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement